सबसे ज्यादा बुरी स्थिति ठाकुरगंज पावर हाउस से लोहागाड़ा तक की सड़क के बीच है. हालांकि सड़क के अभिकर्ता द्वारा मरम्मत शुरू की गयी है.
परंतु मरम्मत की रफ्तार इतनी धीमी है कि लोग परेशान हो रहे है. इस बाबत संबंधित बीडीओ के कार्यपालक अभियंता उदय सिंह ने बताया कि ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन से यह स्थिति पैदा हुई है. हालांकि लोगों का मानना है कि सड़क के मरम्मत के दौरान ठेकेदार द्वारा बरती गयी अनियमितता का नतीजा है सड़क का टूटना. वहीं कार्यपालक अभियंता ने बताया कि टूटी सड़क की मरम्मत अभिकर्ता को ही करना है.