किशनगंज : किशनगंज-एनजेपी रेल खंड पर शनिवार शाम धुमडांगी व बांसबाड़ी रेलवे स्टेशन के बीच 32 वर्षीय महिला ने पांच साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली. अप बालुरघाट एक्सप्रेस के चालक और गार्ड ने नजदीकी स्टेशन को खबर की. इसके बाद आरपीएफ व जीआरपी को जानकारी मिल सकी.
शनिवार देर शाम जब जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी वहां पहुंचे तब तक भारी भीड़ लग गयी. लाश की शिनाख्त न हो सका. जीआरपी ने अज्ञात मान पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रेन के चालक ने बताया कि महिला रेलवे लाइन से काफी सट कर चल रही थी. खतरा देख कई बार हॉर्न बजाया. लेकिन महिला ने उसे अनसुना कर बच्चे के साथ पटरी पर चलने लगी.