* बिहार लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवा परीक्षा में पाया 861 वां स्थान
किशनगंज : बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की परीक्षा में बेहद साधारण परिवार के छात्र सुशील कुमार पासवान ने सफलता हासिल कर अपने परिवार के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन किया है.
शनिवार को जारी 53वीं से 55वीं बीपीएससी परीक्षा के अंतिम परीक्षा परिणाम में अपने बेटे का नाम देख स्थानीय कजलामनी निवासी सुशील के पिता सियानंद पासवान फुले नहीं समा रहे थे. प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया कुलामनी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतखमार में बतौर सहायक शिक्षक सियानंद पासवान को बधाई देने आने वाले शुभचिंतकों को मिठाई खिला कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे.
वहीं सफलता हासिल करने के बाद सुशील ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता पिता दिया. अपने पहले प्रयास में ही 861 वां रैंक हासिल कर सफलता पाने वाले सुशील वर्ष 2001 में स्थानीय इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय से मैट्रिक और मारवाड़ी कॉलेज से इंटर व स्नातक परीक्षा पास की है. इसके उपरांत वह अपने पिता की अधूरे सपने को पूरा करने दिल्ली चले गये थे.
उसके पिता 1992-93 में आयोजित 38वीं बीपीएससी की परीक्षा में पीटी परीक्षा में सफलता हासिल किया था, परंतु मेंस में असफल हो गये और पारिवारिक हालात अच्छे नहीं होने के कारण शिक्षक बन गये. लोक प्रशासन और इतिहास विषय को लेकर सफलता पाये सुशील का लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करना है. सुशील ने सेवा कार्य के लिए अपना पहली पसंद आरक्षी अधीक्षक, दूसरा वित्त सेवा व तीसरी पसंद के रूप में निबंधन दिया था.
इसमें उन्हें तीसरा पसंद प्राप्त हुआ है. उसकी सफलता पर स्थानीय सांसद प्रतिनिधि प्रो सफी व निवास क्षेत्र के वार्ड पार्षद सुभाष घोष सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी.