दिघलबैंक : तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवा को सुशीला हरि महाविद्यालय तुलसिया में बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें एमडीएम आपदा अजय कुमार झा ने मतदाता सूची एवं मतदाता पहचान पत्र में सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची का वितरण कर उसमें जो भी गलगतियां है उसे सुधार कर प्रपत्र 08 में संशोधित कर 25 जुलाई तक कार्यालय को समर्पित कर दें. इसी दौरान फोटो पहचान पत्र का भी वितरण करना अनिवार्य है. दिघलबैंकप्रखंड के करीब 450 मतदाता फोटो पहचान पत्र से वंचित है.
ऐसे सभी लोगों का पासपोर्ट साइज फोटो एकत्र करने का निर्देश बीएलओ को दिया गया तथा जिनका नाम मतदाता सूची में दोबारा अंकित हो गया है उसे भी सूची से हटाने की जानकारी दी गयी तथा बीएलओ की अगली बैठक 26 जुलाई को होगी.
एमडीएम श्री झा ने बाढ़ में हुए नुकसान का सर्वे करने तथा बाढ़ प्रभावित गांव के क्षति का आकलन करने हेतु इसकी रिपोर्ट तैयार करने का आदेश हल्का कर्मचारियों को दिया उन्होंने कहा कि जिसका भी मकान बाढ़ में बह गया है अथवा क्षतिग्रस्त हुआ है उनके पुर्नवास की व्यवसायी की जायेगी. इस अवसर पर बीडीओ अकिल अंजुम के अलावे प्रखंड के सभी बीएलओमौजूद थे.