किशनगंज : शहर के ढेकसरा में एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित करने तथा गर्भ ठहर जाने पर शादी से इनकार कर युवक के घर से फरार हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के अनुसार ढेकसरा निवासी पेशे से खेतिहर मजदूर व बीमार ब्रह्मदेव मुखिया की 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री अनुराधा (काल्पनिक नाम) को गांव के ही एक मनचले युवक मंटू गुप्ता पिता बाल्मिकी गुप्ता ने पहले तो अपने मीठी मीठी बातों में उलझा कर अपने प्रेम पाश में बांधा फिर शादी कर लेने का झांसा देकर उससे जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया. फिर तो यह सिलसिला आम हो गया.
इस बीच जब अनुराधा के पेट में मंटू का गर्भ पलने लगा तो अनुराधा ने इसकी जानकारी मंटू को दी. इसके साथ ही मंटू ने अपनी नजरें फेरनी शुरू कर दी. मंटू के बदलते व्यवहार को देख जब अनुराधा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी.
बीमार पति, अपंग बेटा व बिन ब्याही मां बनने वाली बेटी को ले जब अनुराधा की मां आरोपी युवक के परिजनों के पास घटना की जानकारी देते पहुंची तो मंटू के परिजनों ने उन्हें धक्के देकर घर से निकाल दिया. अंतत: इंसाफ की आश में पीड़िता गत 2 जुलाई को स्थानीय महिला थाने पहुंची तथा शिकायत दर्ज करायी. जहां कांड संख्या 28/13 दर्ज कर बुधवार को पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी.