- निसन्दरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 निसन्दरा टोला में हुआ हादसा
- खाना बनाने के दौरान लगी आग
Advertisement
चार घर जले, लाखों की संपत्ति खाक
निसन्दरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 निसन्दरा टोला में हुआ हादसा खाना बनाने के दौरान लगी आग बहादुरगंज : प्रखंड के निसन्दरा पंचायत के वार्ड 11 स्थित निसन्दरा टोला में बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग में फूस व चदरे से निर्मित एक ही आंगन के तीन अलग-अलग घर जल गये. आगजनी की चपेट में […]
बहादुरगंज : प्रखंड के निसन्दरा पंचायत के वार्ड 11 स्थित निसन्दरा टोला में बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग में फूस व चदरे से निर्मित एक ही आंगन के तीन अलग-अलग घर जल गये. आगजनी की चपेट में आने से घर के अंदर रखे कपड़े, अनाज व अन्य आवश्यक समान सहित लाखों की संपत्ति कुछ ही पल भर में स्वाहा हो गयी.
मौके पर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना खाना बनाने के दौरान घटी.
इसके शिकार लोगों में मो इस्लामुद्दीन सहित उनके दो पुत्र नाहिद आलम व नदीम आलम शामिल हैं. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासिर आलम ने बताया कि घटना की सूचना से स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है. घटना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर स्थलीय जांच-पड़ताल व रिपोर्ट के पश्चात पीड़ित परिवार को समुचित सरकारी सहायता दिये जाने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement