ठाकुरगंज : लगातार बदलते मौसम ने लोगों को परेशान कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फ़बारी व दो दिन पूर्व हुई बारिश का असर दिख रहा है. सोमवार को मौसम काफी सर्द रहा. शाम होते-होते शहरों की सड़कों पर आवाजाही कम हो गयी. तापमान में गिरावट होने से कनकनी बढ़ गयी है.
Advertisement
शाम होते-होते सड़कें होने लगी सूनी, आवाजाही हो गयी कम
ठाकुरगंज : लगातार बदलते मौसम ने लोगों को परेशान कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फ़बारी व दो दिन पूर्व हुई बारिश का असर दिख रहा है. सोमवार को मौसम काफी सर्द रहा. शाम होते-होते शहरों की सड़कों पर आवाजाही कम हो गयी. तापमान में गिरावट होने से कनकनी बढ़ गयी है. ठंडी हवा […]
ठंडी हवा चलने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी. भगवान सूर्य के दर्शन दुर्लभ हो गये हैं. सुबह में ठंडी हवा चलने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई. बच्चे गर्म वस्त्र धारण कर स्कूल जा रहे थे.गर्म कपड़े धारण करने के बावजूद भी ठंड से बच्चे ठिठुर रहे थे.
मौसम में आए अचानक बदलाव ने बच्चों को बेहाल कर दिया है.सर्द मौसम में कंपकपाती ठंड के बीच बच्चे स्कूल जाने को विवश है .स्कूल, अभिभावक से लेकर बच्चे जिला प्रशासन की ओर छुट्टी की आस को लेकर टकटकी लगाये बैठे हैं, लेकिन हाल यह है कि अधिकारियों को अब तक ठंड का अहसास नहीं हुआ जिस कारण लगातार बढ़ते ठंड के बाबजूद अधिकारियों का ध्यान इधर नहीं है.
बताते चलें इधर कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. सर्द हवाओं से सभी का बुरा हाल है.इन दो दिनों से कड़कड़ाती ठंड ने कहर मचाना शुरू कर दिया है.बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं. अधिकांश सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम हो गयी है. सरकारी स्कुलो में कक्षा पांच तक के बच्चे को बैठने के लिए टेबुल कुर्सी नहीं होने से और दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
जमीन पर प्लास्टिक के बोरे पर हाफ पेंट पहने बच्चों की पीड़ा समझी जा सकती है. कई बच्चे तो बिना स्वेटर ही विधालय पहुंच जाते हैं. हालांकि ठंड के कारण बच्चों की संख्या पर भी असर पड़ा है. अधिकांश अभिभावक, बच्चे, शिक्षक जिला प्रशासन के आदेश को लेकर टकटकी लगाये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement