गलगालिया : गलगालिया से पश्चिम बंगाल के भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 41वीं वाहनी पानीटंकी बीओपी के बीआईटी जवानों ने अपने दैनिक चेकिंग के क्रम में चरस के साथ दो व्यक्तियों को धर दबोचा. एसएसबी की 41वीं बटालियन से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल से आ रहे डब्लूबी 74 एआर 9596 बाइक को जब पानीटंकी चेकपोस्ट पर रोका गया और उसकी तलाशी लेने के दौरान एसएसबी बीआइटी कर्मी ने बाइक की गहन जांच की तो उस बाइक पर सवार दोनों लोगों के पास से 12 पैकेट चरस मिले
Advertisement
भारत-नेपाल सीमा पर 1.9 करोड़ के चरस के साथ दो गिरफ्तार
गलगालिया : गलगालिया से पश्चिम बंगाल के भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 41वीं वाहनी पानीटंकी बीओपी के बीआईटी जवानों ने अपने दैनिक चेकिंग के क्रम में चरस के साथ दो व्यक्तियों को धर दबोचा. एसएसबी की 41वीं बटालियन से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल से आ रहे डब्लूबी 74 एआर […]
पैकेटों में 10.270 किलोग्राम चरस बरामद हुआ. चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत 1 करोड़ 8 लाख तीस हजार 50 रुपये बतायी जाती है. जिसके बाद बाइक पर सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम शंभु क्षेत्री पिता अनिल क्षेत्री उम्र 30 वर्ष साकिन नक्सलबाड़ी जिला जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल तथा दूसरा का नाम तन्का बहादुर क्षेत्री पिता गोपाल क्षेत्री उम्र 35 वर्ष साकिन सतभैया रेलगेट नक्सलबाड़ी जिला जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जाता है.
एसएसबी और एसएसबी की खुफिया एजेंसी के पूछताछ पर दोनों व्यक्तियों ने बताया कि चरस नेपाल से लेकर भारत आ रहे थे. जिसे भारत में डिलीवरी देनी थी. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को एसएसबी अपनी सारी आवश्यक कार्रवाई करते हुए खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement