अलौली : प्रखंड मुख्यालय के समीप अलौली थाना के पीछे पानी टंकी के बगल में लगे पेड़ से पत्ती तोड़ने के दौरान एक युवक करेंट लगने से मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने ब्लॉक के समीप सड़क जाम कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करेंट लगने से युवक की मौत हुयी है.
Advertisement
अलौली में करेंट लगने से युवक की मौत आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
अलौली : प्रखंड मुख्यालय के समीप अलौली थाना के पीछे पानी टंकी के बगल में लगे पेड़ से पत्ती तोड़ने के दौरान एक युवक करेंट लगने से मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने ब्लॉक के समीप सड़क जाम कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगों […]
जाम के कारण खगड़िया अलौली पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की जानकारी मिलने पर सीओ व पिकेट प्रभारी पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अलौली पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी श्री लाल यादव के 21 वर्षीय पुत्र पांडव कुमार पशुओं को चारा खिलाने के उद्देश्य से पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ रहा था.
इसी दौरान पेड़ से सटा 11 हजार पावर विद्युत तार के संपर्क में आ गया. जिसके कारण वह बूरी तरह झुलस गया. बेहोशी की अवस्था में आस पास के लोगों ने पाण्डव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अलौली पहुंचाया. जहां प्रभारी चिकित्सा प्रभारी मनीष ने पाण्डव को मृत घोषित कर दिया.
पाण्डव की मौत की खबर मिलते ही दर्जनों लोग सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन ठप हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं बहादुरपुर पिकेट प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement