18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनायेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता

ठाकुरगंज : भाजयुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए देश भर में व्यापक तैयारियां की है. इस मौके पर 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जायेगा. इसके तहत विभिन्न सामाजिक व सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस बात की जानकारी भाजयुमो के […]

ठाकुरगंज : भाजयुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए देश भर में व्यापक तैयारियां की है. इस मौके पर 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जायेगा. इसके तहत विभिन्न सामाजिक व सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

इस बात की जानकारी भाजयुमो के प्रदेश मंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी प्रवीण कुमार ने कही. वे किशनगंज जिला युवा भाजपा कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस 17 सितंबर को है, गत कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है.
इस अभियान के अंतर्गत सेवा एवं स्वच्छता से जुड़े अनेक कार्यक्रम किया जायेंगे. शिवानंद भवन में जिला अध्यक्ष अमित सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा की प्रधानमंत्री का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जायेगा. मोदी सरकार-2 के सौ दिन पूरे होने के साथ ही प्रधानमंत्री का भी जन्मदिन आ रहा है. भाजपा इसे उपलब्धियों के जश्न के रूप में मनायेगी.
जीवन से जुड़े अहम पहलू बताये जायेंगे
सेवा सप्ताह में मुख्य फोकस स्वच्छता व सेवा कार्यक्रमों पर होगा. इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर होने वाले कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन व उपलब्धियों संबंधित पुस्तकें, उनके जीवन से जुड़े दुर्लभ चित्र भी लोगों में वितरित किये जायेंगे. प्रदर्शनी, संगोष्ठी व सेमीनार भी आयोजित किये जायेंगे.
ये कार्यकर्ता थे मौजूद
इस दौरान उपाध्यक्ष रत्नेश कर्ण, गुडु सिंह, मधुकर सिंह, जिला महामंत्री प्रणव सिन्हा, गगनदीप सिंह, सुनील तिवारी, मंडल अध्यक्ष सन्नी झा, किसलय सिन्हा, बसंत सिंह, सपन सिंह,गौतम चंद्रवंशी अनिल दास, शुभम सिंह, गौरव गुप्ता, इंद्रजीत चौधरी, अनिल महाराज, गुड्डू मंडल, भाजपा नेता बिजली सिंह, राकेश सिंह, वीर सिंह, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
हर दिन के मुकाबले ज्यादा होगा काम
भाजयुमो नेता ने कहा की कार्यक्रम राज्य व जिला के साथ मंडल स्तर तक होंगे और सभी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी. इस दौरान जिला अध्यक्ष अमित सिन्हा ने कहा कि इस दौरान मोदी सरकार-दो के दौरान लिए गये ऐतिहासिक फैसलों को भी जनता तक पहुंचाया जायेगा.
उन्होंने कहा की यह महज उत्सव का विषय नहीं होगा, बल्कि सामान्य जनजीवन व आम जनता के लिए कुछ ज्यादा कार्य करने का अवसर होगा. मोदी अनथक काम करते हैं. पार्टी कार्यकर्ता हर दिन के मुकाबले ज्यादा काम करके, लोगों तक पहुंच बनाकर इसे मनायेगा. उन्होंने बताया की 15 सितंबर को जैन धर्मशाला में युवा मोर्चा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा.
सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत पर्व संगठन पर्व सदस्यता अभियान व आगामी संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा किया और सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों में संवेदनशीलता का जागरण करना है. उन्होंने कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाने का अपील कार्यकर्ताओं से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें