किशनगंज : श्वेतांबर समाज के पर्वाधिराज के रूप में जाना जाने वाला आठ दिनों तक चलने वाला पर्यूषण महापर्व क्षमापना दिवस के रूप में संपन्न हुआ. तेरापंथ के आचार्य श्री महाश्रमणजी के आदेश पर कोलकाता से आये उपासक द्वय मालचंद भंसाली, गौरव डागा के सानिध्य में चल रहा आठ दिनों का पर्यूषण महापर्व बुधवार को क्षमापना दिवस के साथ संपन्न हो गया.
Advertisement
क्षमापना दिवस के साथ संपन्न हुआ पर्यूषण महापर्व
किशनगंज : श्वेतांबर समाज के पर्वाधिराज के रूप में जाना जाने वाला आठ दिनों तक चलने वाला पर्यूषण महापर्व क्षमापना दिवस के रूप में संपन्न हुआ. तेरापंथ के आचार्य श्री महाश्रमणजी के आदेश पर कोलकाता से आये उपासक द्वय मालचंद भंसाली, गौरव डागा के सानिध्य में चल रहा आठ दिनों का पर्यूषण महापर्व बुधवार को […]
इससे पहले मंगलवार को समवत्सरी के उपलक्ष्य में समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से उपवास किया था और पर्यूषण पर्व में जप,तप,ध्यान और आध्यात्म का श्वेतांबर समाज के श्रावक समाज ने जमकर लाभ उठाया.
किशनगंज में कई श्रद्धालुओं ने लगातार तीन दिन तक निराहार रहकर जहां तेले की तपस्या की वहीं कुछ ने 8 दिनों तक निराहार रह अट्ठाई का तप भी किया. बुधवार प्रातः उपासकद्वय के सानिध्य में श्वेतांबर समाज स्थानीय तेरापंथ भवन में एकत्रित हो आपस में खम्मत खामणा और मिक्षामि दुक्कड़म कह विगत वर्षों में की गयी मन, वचन और काया से गलतियों पर सामूहिक रूप क्षमायाचना की.
इस अवसर पर तेरापंथ सभा नेपाल बिहार झारखंड के अध्यक्ष डॉ राजकरण दफ्तरी ने कहा कि क्षमापना से चित्त में अह्लाद का भाव पैदा होता है, और आह्लाद भावयुक्त व्यक्ति मैत्री भाव उत्पन्न कर लेता है और मैत्री भाव प्राप्त होने पर व्यक्ति भाव विशुद्धि कर निर्भय हो जाता है. जीवन में अनेक व्यक्तियों से संपर्क होता है तो कटुता भी वर्ष भर के दौरान आ सकती है. व्यक्ति को कटुता आने पर उसे तुरंत ही मन में साफ कर देनी चाहिए और विशेषकर संवत्सरी पर अवश्य ही साफ कर लेना चाहिए.
क्षमापना दिवस के अवसर पर उपस्थित समाज को तेरापंथ सभा के संरक्षक डॉ मोहनलाल जैन, सभाध्यक्ष पुखराज बागरेचा, नेपाल बिहार तेरापंथ सभा के महामंत्री चैनरूप दुगड़, सभामंत्री अजय सिंह बैद,अभातेयुप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सह तेरापंथ टास्क फोर्स के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष दफ्तरी, तेयुप अध्यक्ष अमित दफ्तरी, महिला मंडल उपाध्यक्ष विनीता दफ्तरी, नवरत्न मल बोथरा आदि ने भी क्षमापना दिवस पर अपनी बातें उपस्थित समाज के समक्ष रखी.
उपासक द्वय ने किशनगंज में पर्यूषण महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभा, महिलामंडल, तेयुप, ज्ञानशाला आदि को धन्यवाद दिया. उपासक मालचंद भंसाली ने बताया कि पर्यूषण पर्व का एकमात्र उद्देश्य आत्मा का विकास है, जिसमें सब अपनी क्षमतानुसार अपनी आत्मा की शुद्धि करते हैं. संवत्सरी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण संदेश है क्षमापना.
क्षमापना का अर्थ है अपने प्रति किसी ने गलती की हो तो उसे माफ कर दें और अपनी ओर से किसी के प्रति दुर्व्यवहार हुआ हो तो उससे क्षमा मांग लें. क्षमा देने के लिए जहां क्रोध का त्याग करना होता है, वहीं क्षमा मांगने के लिए अहंकार का. कुल मिला कर यह त्योहार अपने दैनिक जीवन को ऐसा बनाने की प्रेरणा देता है, जिससे व्यक्ति और समाज को सुख व शांति की प्राप्ति होती है.
आत्मचिंतन के महापर्व दशलक्षण का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ
किशनगंज : भाद्रपद शुक्ल पंचमी 3 अगस्त मंगलवार से भाद्रपद शुक्ल चर्तुदशी 12 अगस्त गुरुवार तक चलने वाले त्याग, तपस्या, स्वाध्याय तथा आत्मचिंतन के महापर्व दशलक्षण का शुभारंभ ध्वजारोहन के साथ हुआ़ श्री दिगंबर जैन मंदिर में 4.30 बजे से ही भक्तिमय वातावरण था़ दशलक्षण महापर्व दस धर्मों का सार है़ जो इस प्रकार है़ उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम सत्य, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम आंकिचन तथा उत्तम ब्रहचर्य.
मूलनायक भगवान श्री पार्श्वनाथ के अभिषेक के बाद शांतिधारा के माध्यम से विश्वशांति के लिए मंत्रोच्चारण किया गया़ प्रात: काल नित्यनियम पूजन तथा विधान की संगीतमयी पूजा अर्चना की गयी़ जैन युवा मंडल के सदस्यों द्वारा विशेष पूजा का आयोजन किया गया़ संध्या भक्तिभाव के संगीतमय आरती, पंडित नमन जैन द्वारा शास्त्र प्रवचन तथा छोटे बच्चों द्वारा बहुत ही मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी़
प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म पर विस्तृत चर्चा हुई़ सभी जीवों को क्षमा करना तथा सभी जीवों से क्षमा मांगना के काम को सरल सहृदय ही कर सकता है़ यह तभी संभव है जब जीव क्रोधरहित हो़ क्रोध के बाह्र प्रसंग उपस्थित होने पर भी दृढ़ आराधना के बल से क्रोध की उत्पति न होने देना तथा असह्र प्रतिकूलता में भी क्रोधित होकर आराधना में भंग नहीं पड़ने देना ही उत्तम क्षमा धर्म की आराधना है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement