17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौआखाली से जियापोखर जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील

पौआखाली : जिले के डेरामारी वाया पौआखाली से जियापोखर कद्दुभीट्ठा पीडब्ल्यूडी सड़क इन दिनों जिया पोखर हाट और कद्दुभिट्टा के बीच कई जगह गड्ढे में तब्दील है जिसपर परिचालन करने वाले वाहनों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि जियापोखर हाट से कद्दुभीट्ठा की ओर रुख करते ही हाट के समीप ही कई […]

पौआखाली : जिले के डेरामारी वाया पौआखाली से जियापोखर कद्दुभीट्ठा पीडब्ल्यूडी सड़क इन दिनों जिया पोखर हाट और कद्दुभिट्टा के बीच कई जगह गड्ढे में तब्दील है जिसपर परिचालन करने वाले वाहनों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि जियापोखर हाट से कद्दुभीट्ठा की ओर रुख करते ही हाट के समीप ही कई जगह सड़क बिल्कुल ही क्षतिग्रस्त अवस्था में है, सड़क की काली पिचिंग जगह जगह पूरी तरह से उखड़ चुकी है.

कहीं तो सड़क किनारे से बिल्कुल ही क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे की शक्ल अख्तियार कर चुकी है जिन जगहों पे वाहन दुर्घटना की आशंका काफी बनी रहती है.
गौरतलब है कि डेरामारी वाया पौआखाली से जियापोखर कद्दुभिट्टा पीडब्ल्यूडी सड़क लोगों की आवाजाही के लिए एक महत्वपूर्ण सड़क मानी जाती है जो भारत नेपाल सीमा पर बसे दर्जनों गांवों को सीधे अररिया नेशनल हाइवे 327 ई से जोड़ती है. इतना ही नहीं भारत नेपाल सीमा क्षेत्र कद्दुभीट्ठा में स्थित 19 वीं बटालियन एसएसबी कैंप के जवानों व अधिकारियों के लिए भी यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है.
चाहे आप एसएसबी की बात कर लें या फिर इस इलाके में बसने वाले लोगों की बात करें यह सड़क उनके लिए लाइफ लाइन है, इन्हें चाहे प्रखंड मुख्यालय ठाकुरगंज हो या फिर जिला मुख्यालय किशनगंज पहुंचने की बात हो इसी सड़क होकर ही इलाके के लोग पहले पौआखाली पहुंचते हैं फिर अन्य गन्तव्य के लिए निकल पड़ते हैं. बावजूद क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मती की दिशा में विभाग मौन साधे हुए है.
इस संबंध में वहां के स्थानीय पूर्व मुखिया साबीर आलम, पूर्व समिति सदस्य सह पूर्व उपप्रमुख इकरामुल हक, मो सलाउद्दीन आदि ने कहा है कि पौआखाली एलआरपी चौक नेशनल हाइवे 327 ई से जियापोखर हाट तक सड़क पूरी तरह ठीक है, किंतु जियापोखर हाट से आगे बढ़ते ही कई जगह सड़क काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में है जिसकी मरम्मती करवाये जाने की आवश्यकता है. यह सड़क यातायात के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, जिस पर छोटे बड़े वाहनों का परिचालन भी काफी होने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें