ठाकुरगंज (किशनगंज) : शनिवार रात्रि नगर क्षेत्र में स्थित दिगंबर जैन भवन में चोरी करने आये चोर ने कथाचावक की पिटाई कर दी. घटना में मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी कथावाचक मोहन जैन के सिर पर गंभीर चोंटे आयी है.
घायल को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार रात्रि मंदिर के बरामदे पर सो रहे कथावाचक ने चोरी के उद्देश्य से आये अज्ञात चोर जैसे ही मंदिर का ताला तोड़ रहा था कि वे जग गये और शोर मचाने लगे तो चोर ने ईंट से उसके सर पर मारा दिया. घटना के बाद चोर कथावाचक की बैग लेकर फरार हो गया. बैग में तीन हजार रुपये होने की बात बतायी जा रही है.
घटना की जानकारी सुबह चार बजे लोगों को तब मिली जब पूजा पाठ के लिए श्रद्धालु मंदिर आने लगे. खून से लथपथ कथावाचक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने मंदिर पहुंच कर छानबीन की.
इस दौरान ताला तोड़ने के उद्देश्य से लाया गया लोहे के दो रड को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया. बताते चले कि कुछ माह पूर्व ही चोरों ने जैन मंदिर में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके आरोपियों को पुलिस पकड़ने में असफल रही है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज किया है.