किशनगंज : जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी थाना अलर्ट रहे. कार्य में कोताही बरतने वाले थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. सोमवार को एसपी कुमार आशीष क्राइम मीटिंग में बोल रहे थे. एसपी कार्यालय में बैठक में उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने थाने को अपडेट रखें.
Advertisement
कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : एसपी
किशनगंज : जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी थाना अलर्ट रहे. कार्य में कोताही बरतने वाले थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. सोमवार को एसपी कुमार आशीष क्राइम मीटिंग में बोल रहे थे. एसपी कार्यालय में बैठक में उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने थाने को अपडेट रखें. स्टेशन डायरी, केश […]
स्टेशन डायरी, केश डायरी, मालखाना, रोकड़ बही समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपडेट रखें. उन्होंने लूट, हत्या, छिनतई, जमीन विवाद, डकैती समेत अन्य घटनाओं पर हर हाल में लगाम लगाने का निर्देश दिया. बेहतर पुलिसिंग को लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसपी कुमार ने थानेवार आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की.उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को कांड निष्पादन में ओर तेजी लाने का निर्देश दिया.
जिले के सभी थानाध्यक्ष को अपने थाना क्षेत्र नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने, मुस्तैदी के साथ गश्त करने एवं वांछित अपराधियों पर विशेष नजर बनाये रखने को कहा.उत्पाद निषेध अधिनियम को प्रभावी बनाने को शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाने की बात कही.एसपी श्री कुमार आशीष ने बताया कि जून महीने में जिले में 202 गिरफ्तारियां हुई है. जिसमें हत्या के 02, विभिन्न कांडों में 149 एवं 51 वारंटी शामिल है.
जून महीने में 247 कांडों का निष्पादन किया गया एवं जुलाई महीने में गत महीने से ढेर गुना कांडों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया. उन्होंने बताया कि जिले में 525 वाहनों से 165950 रुपये जुर्माना वसूला गया. जिसमें बिना हेलमेट पहनने वाले 454 वाहन से 107600, एक ओवर लोड वाहन से 10600, एवं यातायात नियमों के उल्लघंन में 70 वाहनों से 47750 रुपये की वसूली गयी .
उन्होंने बताया कि 13 वाहन जब्त किया गया है. जिसमें 2 स्कार्पियो, 1 टेम्पू, 09 मोटरसाइकिल, व 1 मारुति वैन शामिल है. जिले विदेशी शराब 381 लीटर 20 एमएल, बियर 175 लीटर व देशी शराब 77 लीटर 500 एमएल बरामद हुआ. 101 पशु को भी जब्त किया गया. जून महीने में 102 वारंट व 03 कुर्की का निष्पादन किया गया. क्राइम मीटिंग में डीएसपी अजय कुमार झा, एसडीपीओ, सभी सर्किल इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement