किशनगंज : लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है़ संभावित बाढ़ आपदा से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग सभी तैयारियों के साथ पूरी तरह एलर्ट है़ आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी राहुल वर्मन ने बताया कि जिला प्रशासन आपदा से निबटने के लिए तैयार है़
Advertisement
संभावित बाढ़ की आशंका को ले जिला प्रशासन अलर्ट आपदा से निबटने के लिए तैयारी पूरी : राहुल वर्मन
किशनगंज : लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है़ संभावित बाढ़ आपदा से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग सभी तैयारियों के साथ पूरी तरह एलर्ट है़ आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी राहुल वर्मन ने बताया कि जिला प्रशासन आपदा से निबटने के लिए तैयार है़ संभावित बाढ़ क्षेत्रों […]
संभावित बाढ़ क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति के लिये नजरी नक्शा तैयार किया गया है जिससे कि आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्य आसानी से किया जा सके़ गर्भवती महिलाएं जिनका डिलिवरी का समय जुलाई और अगस्त माह में है उनकी सूची तैयार कर ली गयी है जिसे जरूरत पड़ने पर उन्हें मदद पहुंचाया जा सके़
पर्याप्त अनाज भंडारण. सभी अंचलों में पर्याप्त मात्रा में अनाज का भंडारण कर लिया गया है़ सभी सातों अंचलों को मिला कर कुल 29065.69 क्विंटल गेहूं व 44471.236 क्विंटल चावल का भंडारण किया गया है़
राहत व बचाव के लिए सभी सामग्री उपलब्ध. आपदा प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत व बचाव कार्य के लिए आवश्यक सभी सामग्री उपलब्ध है़ जिले में 125 सरकारी नाव, 58 निजी नाव, 6 बोट, 2676 पॉलिथीन सिट्स, 7 महाजाल, 77 गोताखोर, 113 लाइफ जैकेट, 140 राहत दल, शुद्ध पीने के जल के लिए 100 अदद जेरिकेन, 1 चलंत जलदूत की व्यवस्था तैयार है़ शरण स्थल के लिए सभी अंचलों में 141 स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है़ शरण स्थल पर शौचालय, चापाकल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया गया है़
एसएसबी व बीएसएफ के साथ समन्वय.आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में अवस्थित एसएसबी व बीएसएफ की मदद ली जा सके इसके लिए एसएसबी व बीएसएफ के अधिकारियों की जिला पदाधिकारी के साथ बैठक सुनिश्चित की गयी है जिससे कि उनलोगों के साथ जिला प्रशासन का समन्वय बना रहे़ आपदा के दौरान उनके संसाधनों की मदद ली जा सके़
सीओ व जनप्रतिनिधि वाट्सअप ग्रुप से जुड़े रहेंगे. जिले की स्थिति का पल-पल की सूचना मिलता रहे, इसके लिए डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ एक वाट्सअप ग्रुप बना ले़ं उस ग्रुप में जलस्तर बढ़ने-घटने के साथ ही बाढ़ से संबंधित सूचनाएं मिल सके जिससे की लोगों को समय पर मदद पहुंचाया जा सके़
मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को आवश्यक निर्देश. बाढ़ आपदा के दौरान सूचना तंत्र सुदृढ़ व मजबूत रहना आवश्यक है़ इसके लिए जिला पदाधिकारी बीएसएनएल में कार्यरत सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के अधिकारियों के साथ बैठक हेतु उन्हें बुलाया गया है़ विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाये रखने को लेकर जिला पदाधिकारी ने विद्युत विभाग से सभी पावर सब स्टेशनों की स्थिति व बाढ़ से बचाव को लेकर प्रतिवेदन मांगा गया है़ जिससे कि बाढ़ के दौरान विद्युत आपूर्ति में अधिक समस्या उत्पन्न नहीं हो सके़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement