ठाकुरगंज : अब हर जाति के 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए अब कोई भी जाति-बंधन नहीं है. न ही एपीएल-बीपीएल का लफड़ा है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना सभी 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को हरेक माह 400 रुपये का पेंशन मिलेगा.
Advertisement
60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा पेंशन योजना का लाभ : बीडीओ
ठाकुरगंज : अब हर जाति के 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए अब कोई भी जाति-बंधन नहीं है. न ही एपीएल-बीपीएल का लफड़ा है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना सभी 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को हरेक माह 400 रुपये का पेंशन मिलेगा. इस योजना का लाभ […]
इस योजना का लाभ जिले के बुजुर्गों को दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. इस बाबत मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के उपनिदेशक प्यारे लाल मांझी ने ठाकुरगंज में बैठक कर लोगों को इस योजना की जानकारी देने को कहा. इस दौरान बीडीओ श्री राम पासवान ने कहा की यह योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में है. लिहाजा, इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.
प्रखंड मुख्यालय में हुई बैठक में बीडीओ श्रीराम पासवान, प्रखंड स्तरीय कर्मियो और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे. बैठक ने सभी कर्मियो को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम का अपने-अपने पंचायतो में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया तथा साथ ही जनप्रतिनिधियो को सहयोग करने की अपील की गई . इसके अलावा गली -नली योजना की समीक्षा वित्तीय वर्ष 18-19 के बचे कार्यो को एक माह के अंदर और वर्ष 2019 के बचे हुए कार्यो को बरसात के बाद पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में दिव्यांगो को मिलने वाले उपकरणो व अन्य योजनाओ की समीक्षा की गई.
समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा एवम पेंशन योजना से वंचित हो रहे लाभुको की समस्या को दूर करते हुए योजना का लाभ उन्हे मिले इस बात पर जोर दिया गया. इस मौके मुखिया राजीव पासवान, जमील अख्तर,सुकुमार सिन्हा, जुल्फिकार अली, मुखिया प्रतिनिधि जवादुल हक, विनय कुमार के अलावे दर्जनो जनप्रतिनिधियो संग पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी मंजू मिश्रा व अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement