किशनगंज : संसदीय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मतदान के 48 घंटे पहले नेपाल, बंगाल सीमा को पूर्णतः सील कर दिया जायेगा. सीमा पर लगातार गश्ती की जा रही है. पुलिस ने 40 गंभीर मामलों के अपराधियों, जिनसे चुनाव प्रभावित हो सकता था. ऐसे लोगों को जिलाबदर करने का फैसला लिया है. अतिसंवेदनशील बूथों पर सेंट्रल पारा मलेट्री फोर्स की तैनाती रहेगी.
Advertisement
चुनाव को लेकर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती
किशनगंज : संसदीय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मतदान के 48 घंटे पहले नेपाल, बंगाल सीमा को पूर्णतः सील कर दिया जायेगा. सीमा पर लगातार गश्ती की जा रही है. पुलिस ने 40 गंभीर मामलों के अपराधियों, जिनसे चुनाव प्रभावित हो सकता था. ऐसे लोगों को जिलाबदर करने का फैसला लिया है. अतिसंवेदनशील […]
इस बार लोकसभा का चुनाव को लेकर चुनाव आयोग काफी सख्त है. देश भर में आम चुनाव के तहत दूसरे चरण में 18 अप्रैल को बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के कई लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इसमें किशनगंज भी शामिल है. चुनाव को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी है.
सीमाओं पर सघन पेट्रोलिंग, गश्ती चल रही है. किशनगंज पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये गत एक महीने में विभिन्न चेकपोस्ट व नाकों से हथियार, रुपये बरामद किया है. एवं उपद्रवियों पर लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार किशनगंज पुलिस ने गत एक महीने में 4 आर्म जब्त किया. 20 हजार 504 लीटर शराब जब्त किया है. वाहन चेकिंग अभियान के तहत 37 लाख 74 हजार 120 रुपये वसूली हुई. जबकि शस्त्र जांच के दौरान 40 शस्त्र के लाइसेंस रद्द कर दिया. 166 को जब्त कर लिया.
पुलिस असामाजिक तत्वों को चिह्नित करते हुए जिले में 10044 पर शांति भंग करने को लेकर कार्रवाई की. जिसमें 7362 कोर्ट से बॉण्ड पर है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर मतदान से 48 घंटे पहले सीमा सील कर दिया जायेगा. चुनाव में खलल डालने वाले पर पुलिस की नजर बनी हुई है.
भयमुक्त होकर करें मतदान-डीएम
जिले में लोकसभा चुनाव के लिये बनाये गये मतदान केंद्रों में अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर प्रशासन की विशेष नजर है. सोमवार को डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी कुमार आशीष पोठिया प्रखंड के कई अतिसंवेदनशील बूथों का भ्रमण किया.
अतिसंवेदनशील बूथ पर डीएम ने मतदाताओं से बात की. डीएम ने कहा कि भयमुक्त माहौल में मतदान करें. प्रशासन भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिये कटिबद्ध है. मतदान केंद्र पर प्रशासन आपको सहयोग प्रदान करेगा. मतदान के दिन हर हाल में अपना मतदान करें.
सभी थानाध्यक्षों से संवेदनशील बूथ, बूथों की संख्या तथा उसकी स्थिति की हर पल जानकारी अपडेट करने को कहा गया है. साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई समीक्षा करते हुए संवेदनशील बूथों की पर पैनी नजर रखने को कहा गया है.
एसपी ने की अपील इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान पर्याप्त संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स को चुनाव के दौरान लगाया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसलिए जिले की अवाम नि:संकोच भाव से अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान करें. किशनगंज पुलिस सदैव आपके साथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement