किशनगंज : लोकतंत्र के पर्व में हिस्सेदारी व देश के लिए नुमाइंदों के चुनने में किशनगंज की महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक सजग हैं.आंकड़े इस बात को प्रमाणित करते हैं कि चुनाव में उनका मतदान प्रतिशत अपनी जनसंख्या के अनुरूप पुरुषों से कम नहीं रहा है.
Advertisement
वोटिंग को लेकर सजग है जिले की आधी आबादी
किशनगंज : लोकतंत्र के पर्व में हिस्सेदारी व देश के लिए नुमाइंदों के चुनने में किशनगंज की महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक सजग हैं.आंकड़े इस बात को प्रमाणित करते हैं कि चुनाव में उनका मतदान प्रतिशत अपनी जनसंख्या के अनुरूप पुरुषों से कम नहीं रहा है. चाहे लोकसभा का चुनाव हो, अथवा विधानसभा का चुनाव, […]
चाहे लोकसभा का चुनाव हो, अथवा विधानसभा का चुनाव, यहां प्रत्येक चुनाव में महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं की तुलना में जमकर मतदान किया है. वैसे जिले के कुल मतदाताओं की संख्या को देखें तो यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा कम है.
बावजूद इसके 2004 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुष मतदाता की अपेक्षा काफी हद तक सुधरा है. आंकड़ें इस बात के गवाह हैं कि 2014 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के बाद यहां वोटिंग का ट्रेंड बदला है.
यहां पुरुष मतदाताओं के मुकाबले में लोकतंत्र को मजबूत करने लिए महिलाओं का रुझान वोटिंग के तरफ बढ़ा है. महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग पिछले लोकसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2015 एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में साल 2016 में किया था. इसी प्रकार व पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिलाओं ने मताधिकार खूब प्रयोग कर अपने नुमाइंदों को चुना.
हर बार भारी पड़ती हैं महिला मतदाता
किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इन छह विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष एवं महिला के आबादी के अनुरूप महिलाएं हमेशा वोट डालने में आगे दिखती हैं. पिछले चुनाव में महिलाओं ने जमकर मतदान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement