Advertisement
विशेष अभियान में 26 वारंटी गिरफ्तार, 21 को भेजा गया जेल
किशनगंज : एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में बीते दो दिनों में चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. 09 एवं 10 मार्च को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो दर्जन से भी अधिक की गिरफ्तारी की गयी है, जिसमें कुल 26 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. 88 वारंटों का […]
किशनगंज : एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में बीते दो दिनों में चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. 09 एवं 10 मार्च को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो दर्जन से भी अधिक की गिरफ्तारी की गयी है, जिसमें कुल 26 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. 88 वारंटों का निष्पादन हुआ है.
इसके अलावे काफी मात्रा में शराब सहित कई अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गयी है. दिघलबैंक थाना कांड संख्या-10/19 के आरोपी दुकू मुर्मू को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 15 लीटर नेपाली शराब भी जब्त की गयी है. किशनगंज थाना कांड संख्या 129/19 के आरोपी हर्ष शर्मा, सूरज शर्मा को बंगाल से गिरफ्तार किया गया है.
कोढ़ोबाड़ी थाना कांड संख्या-15/19 के आरोपी गंगा प्रसाद सिंह, मोही राम, परमेश्वर मुर्मू को गिरफ्तार किया गया है. पहाड़ कट्टा थाना सीसी संख्या-95/15 के वारंटी ललित यादव, जीआर संख्या 550/18 के वारंटी अशोक भगत, सीसी संख्या-95/17 के वारंटी अरुण महतो को हिरासत में लिया गया है.
गलगलिया थाना कांड संख्या-245/11 के वारंटी रामबहादुर राम, जीआर संख्या-1233/09 के वारंटी धीरन हरिजन, रमेश सिंह जीआर संख्या-238/14 के वारंटी गूल नूर को गिरफ्तार किया गया है. सुखानी थाना जीए संख्या-771/07 के वारंटी जहर उर्फ जबला बाद संख्या-788/15 के वारंटी भोला साह को गिरफ्तार किया गया है.
पौआखाली थाना जीआर संख्या-1100/09 के वारंटी मास्टर साहू, मो.आज़ाद हुसैन को पुलिस ने धर दबोचा. ठाकुरगंज थाना सीसी 559/16 के वारंटी फर्जन अली, मुज़फ्फर, सेफ, शाहनवाज, मंसूर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कुर्लिकोट थाना जीआर 1428/12 के वारंटी मो. कुतवा, मो. सोमू तथा टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या-37/19 के आरोपी राम लाल महतो को पुलिस ने धर दबोचा.
देबरामदगी
23 लीटर सी शराब, 12 ग्राम 460 मिली ग्राम स्मैक, 01 मोबाइल फोन
वारंट निष्पादन-88
कुल गिरफ्तारी-26
जेल भेजे गये-21
नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजित, सफल प्रतिभागी पुरस्कृत, सेंट लुईस स्कूल के कक्षा पांच का छात्र लक्ष्य िसंह बना चैंपियन
किशनगंज : जिले के जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सेंट लुईस इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 5 का छात्र तथा हलीम चौक निवासी दुलाल कुमार सिंह का पुत्र लक्ष्य सिंह चैंपियन बना.
कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर उक्त संस्था के स्वामी रितेश कुमार ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक विकास एवं स्वस्थ मनोरंजन के दृष्टिकोण से यह एक उत्तम खेल है.
इस खेल का अभ्यास करना विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है. कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के शीर्ष 10 विजेताओं में लक्ष्य के बाद क्रमशः प्राची सिंह, अनुज कुमार, तारा कुमारी, मानस कुमार, हर्ष तिवारी, मोहम्मद अमानुल्लाह, रचित बिहानी, आदर्श राज एवं रौनक राय ने जगह बनायी.
धान्वी कर्मकार, अंकित साहा, नरगिस निशा, कुमारी जिया, आयुषी साहा, लवली झा, प्रतिक बिहानी, रोहित शर्मा, मोहम्मद निहाल, सौम्य आनंद, आर्यन राज आनंद, रीता कुमारी एवं नेहा शर्मा को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया.
मौके पर मौजूद संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने सूचित किया कि इस प्रतियोगिता का आकर्षण प्रतियोगिता के सर्वकनिष्ठ खिलाड़ी एरीना पब्लिक स्कूल के नर्सरी की छात्रा तथा कमल एवं दिव्या कर्मकार की पुत्री धान्वी कर्मकार रही जिसने अपने से बड़े प्रतिद्वंद्वियों से संघर्ष करते हुए एक पर विजय प्राप्त की एवं दो को बराबरी पर रोकने में सफलता पाई प्रतियोगिता के समाप्ति पर सारे विजेताओं को मुख्य अतिथि रितेश कुमार, विशिष्ट अतिथि मौसमी दे, संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, अभिभावक राजकुमार सिंह एवं अन्य ने पुरस्कृत किया.
अभयपुर से मुंगेर के लिए चालू हुई बस सेवा, लगायेगी तीन फेरियां
बस सुबह 9 बजे, दोपहर 1:30 बजे व संध्या 5 बजे मुंगेर के लिए वाया बसौनी, धरहरा, जमालपुर होते हुए मुंगेर के लिए करेगी प्रस्थान
बस मुंगेर से सुबह 7 बजे दिन के 11 बजे व संध्या तीन बजे अभयपुर के लिए करेगी प्रस्थान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement