17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षु महिला आरक्षी पर पति ने किया जानलेवा हमला, फिर अपना गला रेता

किशनगंज : बिहार के किशनगंज में पदस्थापित प्रशिक्षु महिला सिपाही गुंजन कुमारी पर उसके पति मुन्ना कुमार ने स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय में अस्थायी पुलिस बैरक में घुसकर जानलेवा हमला किया और फिर खुद का गला रेत लिया. इसके बाद पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे. महिला कांस्टेबल गुंजन कुमारी को बेहद गंभीर अवस्था में […]

किशनगंज : बिहार के किशनगंज में पदस्थापित प्रशिक्षु महिला सिपाही गुंजन कुमारी पर उसके पति मुन्ना कुमार ने स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय में अस्थायी पुलिस बैरक में घुसकर जानलेवा हमला किया और फिर खुद का गला रेत लिया. इसके बाद पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे. महिला कांस्टेबल गुंजन कुमारी को बेहद गंभीर अवस्था में पहले एमजीएम में भर्ती कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर घायल पति मुन्ना कुमार को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए उसे भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के डुमरिया स्थित गर्ल्स स्कूल बैरक में गुंजन कुमारी पर उसके पति ने जानलेवा हमला कर दिया और बेदर्दी से उसकी पिटाई की. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना स्थल पर जमा खून तथा वहां की स्थिति साफ संकेत दे रहे हैं कि आरोपित सनकी पति सोना, सजौर, भागलपुर निवासी ने गुंजन कुमारी (पत्नी) को जान से मारने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. फिर खुद का भी गला रेतकर कर आत्महत्या की कोशिश की. बहरहाल बुरी तरह से जख्मी गुंजन कुमारी मौत से जंग लड़ रही है.

घायल महिला आरक्षी गुंजन कुमारी का मायके ताराबाड़ी मुंगेर है. एसपी के आदेश पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उधर, एसपी कुमार आशीष, एसडीपीओ डॉक्टर अखिलेश कुमार एमजीएम मेडिकल पहुंच दोनों घायलों का हाल-चाल जाना. इस मौके एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद थे.

कहते हैं एसपी
यह घरेलू विवाद है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घायल महिला के पति का भी इलाज एमजीएम में चल रह रहा है. महिला प्रशिक्षु आरक्षी को बेहतर इलाज के सिलीगुड़ी भेज दिया गया है. घायल महिला प्रशिक्षु आरक्षी का इलाज पहली प्राथमिकता है. (कुमार आशीष, एसपी, किशनगंज)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें