12 परीक्षा केंद्रों पर 6521 छात्र-छात्राएं फोकानिया की परीक्षा में प्रथम दिन हुए शामिल
Advertisement
18 परीक्षा केंद्रों पर संचालित हो रही फोकानिया एवं मौलवी की परीक्षा
12 परीक्षा केंद्रों पर 6521 छात्र-छात्राएं फोकानिया की परीक्षा में प्रथम दिन हुए शामिल किशनगंज : जिला मुख्यालय के 18 परीक्षा केंद्रों पर 11217 परीक्षार्थिंयों की कदाचार मुक्त फोकानिया एवं मौलवी की परीक्षा आरंभ हो गयी. जिला प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात […]
किशनगंज : जिला मुख्यालय के 18 परीक्षा केंद्रों पर 11217 परीक्षार्थिंयों की कदाचार मुक्त फोकानिया एवं मौलवी की परीक्षा आरंभ हो गयी. जिला प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद साह ने देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय के 6 परीक्षा केंद्रों पर 4696 छात्र-छात्राएं ने मौलवी की परीक्षा दी है तथा 12 परीक्षा केंद्रों पर 6521 छात्र-छात्राएं फोकानिया की परीक्षा में प्रथम दिन शामिल हुआ. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के द्वारा 27 अगस्त से 31 अगस्त 2018 तक होने वाली फोकानिया एवं
मौलवी की परीक्षा को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने कहा की लाइन उर्दू मध्य विद्यालय में 773 छात्राएं, आर के सह महिला कलेज में 919 छात्राएं, बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज में 760, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में 694 तथा नेशनल हाई स्कूल में 730 एवं से जेवियर्स पब्लिक स्कूल मैं 820 छात्राएं मौलवी की परीक्षा में शामिल होगा. वहीं सरस्वती विद्या मंदिर में 466, इंटर हाईस्कूल किशनगंज में 591, प्रताप मय विद्यालय में 504, बेथल मिशन स्कूल में 569, जगन्नाथ मिडिल स्कूल में 365, उत्क्रमित मय विद्यालय टेऊसा में 437, मदरसा अंजुमन इस्लामिया में 454 , इंसान हाई स्कूल में 945, सरदार गोपाल सिंह मय विद्यालय में 507, उत्क्रमित मय विद्यालय गाछपाड़ा में 489, तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट में 697 एवं क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में 497 छात्राएं फोकानिया की परीक्षा में शामिल होना है.वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर दिया है. ताकि कहीं कोई कदाचार ना हो पाए. इधर अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का जायजा लिया.
चानन प्रखंड उप प्रमुख के देवर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने उठाया
लखीसराय स्टेशन के पास एक पान दुकान से किया गिरफ्तार
लखीसराय पुलिस कर रही मामले की जानकारी से इंकार
बैंक से राशि गबन का बताया जा रहा मामला
पहले भी लगे हैं नौकरी दिलाने के नाम पर राशि लेने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement