18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई, बेरोजगारी को ले राजद ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

किशनगंज : डॉ भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल के सामने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.देश मे बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,सूबे में बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के नीति के विरुद्ध नारे लगाए.रोजगार नही तो सरकार नहीं को लेकर राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने जनता को ठगने का आरोप […]

किशनगंज : डॉ भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल के सामने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.देश मे बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,सूबे में बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के नीति के विरुद्ध नारे लगाए.रोजगार नही तो सरकार नहीं को लेकर राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने जनता को ठगने का आरोप भी लगाया.जिला युवा राजद जिलाध्यक्ष शकील अहमद हुसैन के नेतृत्व में धरना दिया गया.

जिलाध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि सरकार रोजगार सृजन करने के बजाय रेलवे के 17 मंत्रालय में 11 हजार पदों को खत्म करने का निर्देश जारी कर दिया है.देश में आईटी सेक्टर में करीब 20 लाख बेरोजगार हो चुके है.युवा पीढ़ी आज निराश व हताश है.देश मे लगातार शिक्षित युवा पीढ़ी की तादात बढ़ती जा रही है.राजद के प्रदेश सचिव मुस्ताक आलम ने कहा कि देश मे तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा बेरोजगार है.विभागों में पद सृजित होने के बाबजूद बहाली नही हो रही है.सूबे में शिक्षा व स्वास्थ्य की बदहाली जगजाहिर है.मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट में गड़बड़ी हो रही है.देरी से इंटर का रिजल्ट जारी होने से बच्चो के भविष्य पर असर पड़ता दिख रहा है.
देश के जनता एवं युवा महँगाई एवं बेरोजगारी की समस्या से परेशान हैं. एवं केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में इतना अधिक बढानेे से मिडिल क्लास व आम जनता पर प्रतिकूल असर पड़ा है.इसपर विचार करने की जरूरत है. इस धरना में राजद के प्रदेश महासचिव मो मुश्ताक आलम, किशनगंज के युवा राजद अध्यक्ष शकील अहमद, राजद पूर्व अध्यक्ष उस्मान गनी, छात्र नेता आदिल रब्बानी, नदीम एम.के.रिजवी, प्रखण्ड अध्यक्ष युवा राजद पोठिया मो मुफस्सीर आलम सहित सेकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई को ले राजद के एक शिष्टमंडल डीएम से मिलकर राज्यपाल बिहार के नाम मांग पत्र सौपा. युवा राजद ने बेरोजगारी एवं महंगाई को खत्म करने एवं युवाओं को रोजगार देने की मांग किया . युवाओं को रोजगार नही तो सरकार नही हमारी मांगे पूरी नही किया गया तो हम सब राज्यव्यापी आंदोलन करने को विवश होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें