21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभद्र मैसेज डालने वालों के अलावा ग्रुप एडमीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कई पंचायतों के लोगों ने की आपत्ति लोगों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज यंग ग्रुप बिशनपुर ने किया था आपत्तिजनक पोस्ट बिशनपुर : व्हाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यंग ग्रुप ऑफ बिशनपुर के व्हाट्सएप ग्रुप में एक समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र मैसेज डालने के मामले में मेसेज कर्ता एवं […]

कई पंचायतों के लोगों ने की आपत्ति

लोगों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज
यंग ग्रुप बिशनपुर ने किया था आपत्तिजनक पोस्ट
बिशनपुर : व्हाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यंग ग्रुप ऑफ बिशनपुर के व्हाट्सएप ग्रुप में एक समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र मैसेज डालने के मामले में मेसेज कर्ता एवं ग्रुप एडमिन के खिलाफ बिशनपुर बाजार ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है.
यंग ग्रुप बिशनपुर के व्हॉट्सएप ग्रुप के सदस्य वीरेंद्र कुमार मंडल पिता मोहन लाल मंडल ने व्हाट्सएप पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था,जिससे एक समुदाय के लोगो के भवनाओं को ठेस पहुंची है. जिससे बिशनपुर सहित कई पंचायत के लोगों को आपत्ति हुई जिसको लेकर मंगलवार देर संध्या सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने बिशनपुर थाना पहुंच कर बिशनपुर बाजार ओपी प्रभारी को लिखित शिकायत करते हुए इस मामले पर कठोर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. वहीं ओपी प्रभारी व बाजार के बुद्धिजीवियों द्वारा आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया.
वहीं आवेदक कर्ता अंजार आलम, शाहनबाज हैदर, मुन्ना मुस्ताक, मसूद आलम, सबी अनवर, गुलफराज आलम, सादाब आलम व अन्य लोगो के शिकायत पर बिशनपुर ओपी प्रभारी ने कोचाधामन थाना कांड संख्या 122/ 18 के तहत मामला दर्ज करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले वीरेंद्र कुमार मंडल पिता मोहन लाल मंडल, सहित ग्रुप के एडमिन सद्दाम भारती, पिता हसीब भारती, मनोज चौधरी पिता राम बालक चौधरी, मिंटू कुमार साह पिता कालू लाल साह व चुन्नू कुमार पिता श्रवण कुमार साह साकिन बिशनपुर को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें