किशनगंज : अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए किशनगंज में राज्य सरकार अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलेगी़ आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा हरी झंडी मिल जाने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पटना ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की विद्यालय के निर्माण हेतु आवश्यक भूमि चयनित करने का निर्देश दिया है़ विभाग से मिले निर्देश के आलोक में आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु आवश्यक 3 एकड़ भूमि का चयन किया जा रहा है़
Advertisement
जिले में खुलेगा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय
किशनगंज : अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए किशनगंज में राज्य सरकार अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलेगी़ आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा हरी झंडी मिल जाने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पटना ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की विद्यालय के निर्माण हेतु आवश्यक भूमि चयनित करने का निर्देश दिया है़ विभाग से मिले निर्देश के […]
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पटना ने विद्यालय के निर्माण हेतु भूमि चयनित करने का दिया निर्देश
3 एकड़ भूमि का किया जा रहा चयन
560 क्षमता वाले आवासीय विद्यालय में अलग-अलग छात्रावास
क्या-क्या होगी सुविधा
अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय की भांति अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा़ जिसमें पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कॉमन रूम, छात्रावास, सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी़ 560 क्षमता वाले इस आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग छात्रावास होंगे़
भूमि दानकर्ता के नाम पर हो सकता है विद्यालय
जिस जिले में सरकारी भूमि, वक्फ बोर्ड की भूमि नहीं होने की स्थिति में जमीन सरकारी नियमों के अनुसार क्रय भी किया जा सकता है़ यदि कोई इच्छुक दानकर्ता अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए भूमि दान देने का इच्छुक हो तो भूमि दानकर्ता के नाम के साथ गुलशन से बिहार अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय नाम रखा जा सकेगा़
पाठ्यक्रम का स्वरूप
अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित राजकीय विद्यालयों के पैटर्न पर संचालित होगा़ विद्यालय का संचालन हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबंध होगा़ विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिंदी होगा़ लेकिन विद्यार्थियों के क्षमतावर्धन हेतु अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर, ज्ञान एवं कौशल प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में की जायेगी़ साथ ही उर्दू की भी शिक्षा दी जायेगी़
क्या है उद्देश्य
अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को चयनित कर उनके सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से सक्षम बनाने के लिए इस विद्यालय की परिकल्पना की गयी है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2017 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस विद्यालय की घोषणा की थी़ जो राज्य के सभी जिले में खोले जायेंगे़ विद्यालय में 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा के साथ साथ मुफ्त में छात्रों को वस्त्र भोजन एवं रोजमर्रा की सभी सामग्री प्रदान की जायेगी़ ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी उच्च विद्यालय एवं व्यावसायिक क्षेत्रों यदा मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि में आगे बढ़ सके़
नामांकन प्रक्रिया
स्वीकृत अल्प संख्सक आवासीय विद्यालय में 9वीं एवं 11वीं में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा ली जायेगी़ प्रवेश परीक्षा में मेधा सूची के आधार पर नामांकन होगा़
आरक्षण व्यवस्था
इस आवासीय विद्यालय में 75 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेगा़ कुल सीट में 50 प्रतिशत बालिकाओं के लिए आरक्षित होगी. विद्यालय में छात्र-छात्राओं की रुचि के अनुसार विशेष कोचिंग एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement