किशनगंजः कोई भी रेल यात्री सोते हुये रेल यात्र कर रहा हो, तो वह सुरक्षित होते हुए निश्चिंत हो कर यात्र कर सके. इसके लिए रेलवे हमेशा तत्पर रहता है. ये बातें पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय मालीगांव से आये मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी रवींद्र गुप्ता ने कही. सोमवार को विशेष ट्रेन से लगभग 30 सदस्यों की टीम के साथ श्री गुप्ता ने किशनगंज रेलवे स्टेशन व रेल पटरी की सुरक्षा से संबंधित मामलों की समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान श्री गुप्ता व उनके साथ आये विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ की टीम ने रेलवे लाइन से प्लेटफार्म की ऊंचाई, प्लेटफार्म पर ट्रेन खड़ी होने पर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच की दूरी, प्लेटफार्म पर लगे शेड से बॉगी की छत की दूरी व पटरियों के बीच लगे विद्युत के पोल से पटरी की दूरी की जांच की. इसके अलावे विशेषज्ञों की टीम ने पटरी की सुरक्षा मानको व रेल पटरी से जुड़ी तकनीकी मामलों की जांच की.
जांच को लेकर श्री गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा को लेकर उनके अधीनस्थ संबंधित पदाधिकारी अक्सर जांच करते रहते हैं. वह अपने काम को सही तरीके से कर रहे हैं कि इसकी जांच आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अब तक के जांच में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पायी गयी है. मौके पर दर्जनों रेल पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.