किशनगंज : बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमोहनी पंचायत के एक गांव में अपने ननिहाल में रह रही 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकश में आया है. बच्ची की मामा के घर के पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग के पिता व मामा ने महिला थाने में आवेदन देकर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
Advertisement
किशनगंज : नाबालिग के साथ दुष्कर्म, महिला थाने में प्राथमिकी
किशनगंज : बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमोहनी पंचायत के एक गांव में अपने ननिहाल में रह रही 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकश में आया है. बच्ची की मामा के घर के पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग के पिता व मामा ने महिला थाने […]
सोमवार की शाम बच्ची अपने ननिहाल में अकेली थी. बच्ची के मामा अपने ससुराल गये थे व नानी गाय बांधने गयी थी. उसी दौरान उसका पड़ोसी आरोपित युवक मौके का फायदा उठा कर घर पहुंच गया. वहां उसने बच्ची को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद युवक वहां से भाग निकला. नानी जब घर पहुंची तो देखा कि नतनी रो रही है. नानी ने अपने रोती नतनी से जब पूछा तो उसने सारी आपबीती सुनाई. इसके बाद नानी ने तुरंत घटना की सूचना बच्ची के पिता व मामा को फोन कर दी.
जानकारी मिलते ही पिता व मामा गांव पहुंच कर अभियुक्त के घर पहुंचे व उसके पिता को घटना की जानकारी दी. परंतु युवक के परिजनों ने घटना से साफ इंकार कर दिया. मामले को लेकर समाज के लोगों द्वारा पंचायत भी बुलायी गयी. इसमें आरोपित युवक को बुलाने की बात कही गयी
किशनगंज : नाबालिग के…
परंतु आरोपित युवक पंचायती में शामिल नहीं हुआ. नाबालिग बच्ची को उसके पिता व मामा मंगलवार की सुबह इलाज के लिए बहादुरगंज स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां मौजूद चिकित्सक द्वारा बहादुरगंज थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी गयी. बहादुरगंज पुलिस ने बहादुरगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर बच्ची के इलाज के बाद उसे महिला थाना किशनगंज ले आये. किशनगंज महिला थाने में बच्ची व उसके पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर बच्ची को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं महिला थाना पुलिस द्वारा कांड संख्या 19/18 पोस्को एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच में जुटी.
बहादुरगंज के दोमोहनी पंचायत की घटना
घर में अकेली बच्ची के साथ पड़ोस के ही युवक ने किया दुष्कर्म
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement