किशनगंजः ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की किशनगंज शाखा में फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नचीकेता मूलरूप से बेतिया जिला के मच्छरगांवा योगापट्टी गांव के रहनेवाले थे. उनके पिता प्रभात कुमार चौबे रामगढ़, झारखंड में व्याख्याता के पद पर तैनात थे.
लैपटॉप के तार से लगायी फांसी : सहकर्मियों ने बताया कि नचीकेता विगत डेढ़ वर्ष से मानसिक रूप से बीमार थे. रांची कांके में उनका इलाज चल रहा था. कुछ दिन पूर्व ही वह इलाज करा कर यहां आये थे, लेकिन दो दिन पूर्व अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण वह बैंक से छुट्टी लेकर अपने किराये के मकान में आराम कर रहे थे. बुधवार प्रात: जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने दूसरे दरवाजे से घर में प्रवेश कर उनका हाल-चाल जानने की चेष्टा की. लेकिन, कमरे के अंदर नचीकेता लैपटॉप के चाजर्र के तार के सहारे पंखे से झूल रहे थे.
हालांकि, नचीकेता के दोनों पैर समान रूप से बिस्तर को छू रहे थे व लैपटॉप के चाजर्र का तार उनके कान के बगल से गुजर रहा था. टाउन थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने घटना स्थल की सघन तलाशी ली और आत्महत्या के कारणों की छानबीन की. उन्हें घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है.