21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच मार्च तक हर हाल में पूरा करें

लक्ष्य, नहीं तो होगी कार्रवाई किशनगंज : सोमवार को खगड़ा हवाई अड्डा स्थित कृषि कार्यालय सभागार में कृषि विभाग के संयुक्त आयुक्त पूर्णिया मृत्युंजय कुमार ने जिले के कृषि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में किशनगंज जिले को मिले विभागीय लक्ष्य की प्रखंडवार समीक्षा की गयी. संयुक्त आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने कहा कि […]

लक्ष्य, नहीं तो होगी कार्रवाई

किशनगंज : सोमवार को खगड़ा हवाई अड्डा स्थित कृषि कार्यालय सभागार में कृषि विभाग के संयुक्त आयुक्त पूर्णिया मृत्युंजय कुमार ने जिले के कृषि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में किशनगंज जिले को मिले विभागीय लक्ष्य की प्रखंडवार समीक्षा की गयी. संयुक्त आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने कहा कि पांच मार्च तक विभागीय लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. इस वित्तीय वर्ष में कोचाधामन प्रखंड के पाटकोइकला पंचायत व टेढ़ागाछ प्रखंड के बेगना पंचायत की कृषि यांत्रीकरण में शून्य उपलब्धि है.
बेगना पंचायत के किसान सलाहकार मोबिन व पटकोइकला पंचायत के किसान सलाहकार श्रीदेव कुमार गिरी को स्पष्टीकरण का जवाब देने व लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया. समय पर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर चयन मुक्त किया जायेगा. कृषि यांत्रीकरण में उपलब्धि निम्न रहने वाले किसान सलाहकार व अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.अबतक किशनगंज विभागीय लक्ष्य के 50 प्रतिशत हासिल कर सका है. इसके बाद सभी बीएओ व कृषि समन्वयक को पंचायत,प्रखंड स्तर पर किसानों को जागरूक व शिविर लगाकर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई. डीएओ संतलाल प्रसाद साहा ने बताया कि लक्ष्य 2 करोड़ 66 लाख के लक्ष्य के अनुरूप 50 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है. जिले में लगातार लक्ष्य प्राप्ति के लिये शिविर व किसान सलाहकार को निर्देशित किया गया है. इस बैठक में डीएओ संतलाल प्रसाद साहा,सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अनिल कुमार सिंह, किशनगंज बीएओ अशोक कुमार,एसी सतेंद्र कुमार आदि कई अधिकारी व किसान सलाहकार मौजूद थे.
दो बीएओ से स्पष्टीकरण
कृषि विभाग के संयुक्त आयुक्त के समीक्षा बैठक में बहादुरगंज व दिघलबैंक के कृषि पदाधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें