किशनगंजः किशनगंज-बहादुरगंज सड़क पर मंगलवार देर रात साइकिल व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर की आवाज को सुन घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पाटकोई निवासी कमल कुमार पिता श्याम लाल व कन्हैयाबाड़ी निवासी संजय लाल पिता लाल मन को स्थानीय सदर अस्पताल में भरती कराया.
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम कॉलेज रेफर कर दिया.