कुर्लीकोट : ठाकुरगंज के दूधोंटी पंचायत में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर कार्यरत वार्ड संख्या 12 की केंद्र कोड संख्या 19 की सहायिका इंद्रा देवी की ठंड लगने के कारण मृत्यु हो गयी. परिजनों के मुताबिक ठंड लगने पर दवा दी गयी, लेकिन दवा का कोई असर नहीं हुआ. गंभीर हालात में उसे ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लगभग एक घंटे के बाद ही सहायिका ने आखिरी सांसें ली. सेविका साबेरा बेगम बताती हैं कि एक दिन पूर्व शुक्रवार को गांव में घूम कर बच्चों को उसने एकत्रित किया और सेंटर पर कार्य भी किया.
किंतु, शनिवार को अचानक ठंड के कारण बीमार होने और मरने की घटना घटित हुई. मामले में ठाकुरगंज सीडीपीओ शशिकला सिंह ने कहा कि विभाग के द्वारा सेवाकाल के दौरान हुई मृत्यु से उनके परिजन को अनुग्रह अनुदान के तहत चार लाख की मदद राशि हेतु जिला पदाधिकारी को लिखित सूचना दी जायेगी. साथ ही ग्रामीण स्तर डॉक्टर के द्वारा लापरवाहीपूर्वक दवा देने का संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है. हालांकि ठंड से मरने की अाधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पायी.