किशनगंज : बिहार प्रदेश स्तरीय विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार में किया गया. उद्घाटन संगठन महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी, राधामोहन शर्मा, राजेंद्र सिंह, सुशील चौधरी, प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिव नारायण, प्रदेश कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के 220 विधान सभा विस्तारक, 11 में से 9 उपाध्यक्ष, चार क्षेत्रीय प्रभारी सहित संगठन के 300 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. महामंत्री श्री चंद्रवंशी ने प्रशिक्षण ले रहे लोगों के बीच प्रस्तावना रखते हुए कहा कि सत्र छोटा होते हुए भी हमें अनुशासित रूप से अधिक-से-अधिक विचारों को समायोजित करना है.
उन्होंने कहा कि पार्टी की पहचान कार्यकर्ताओं से है. यह कठिन कार्य है फिर भी राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए विस्तारक के रूप में हम प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. हमें भारत माता की सेवा के लिए घर, क्षेत्र, यहां तक कि प्रांत भी छोड़ना पड़ सकता है. वहीं शिविर के अंतिम दिन राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री व विस्तारक प्रभारी शिव प्रकाश, राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिव प्रताप, संगठन महामंत्री नागेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री शिव नारायण महतो अपने विचार रखेंगे. प्रशिक्षण दूसरे दिन शुक्रवार को प्रात: 6 बजे सुबह से शुरू होगा और समापन 1 बजे दिन में होगा.