बंद . जगह-जगह जाम कर बाधित किया आवागमन, कार्यकर्ताओं ने बंद करायी दुकान
Advertisement
जिला में राजद के बंद का मिला-जुला असर
बंद . जगह-जगह जाम कर बाधित किया आवागमन, कार्यकर्ताओं ने बंद करायी दुकान किशनगंज : बिहार में बालू-गिट्टी संकट को लेकर राजद के आहूत बिहार बंद का किशनगंज में मिलाजुला असर रहा. राजद कार्यकर्ताओं ने जिले भर में जगह-जगह सड़क मार्ग को बाधित कर विरोध दर्ज कराया. एनएच 31 को तीन घंटे तक जाम रखा […]
किशनगंज : बिहार में बालू-गिट्टी संकट को लेकर राजद के आहूत बिहार बंद का किशनगंज में मिलाजुला असर रहा. राजद कार्यकर्ताओं ने जिले भर में जगह-जगह सड़क मार्ग को बाधित कर विरोध दर्ज कराया. एनएच 31 को तीन घंटे तक जाम रखा गया. इससे पड़ोसी राज्य बंगाल तक वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. किशनगंज शहर में जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम बबलू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाजार घूमकर बंद कराने की कोशिश की. कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद भी की. बाद में बस स्टैंड के सामने एनएच 31 पर बैठकर सड़क जाम किया. इस दौरान चंद मिनटों में ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
इस दौरान कई राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कहा इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. वहीं दूसरी ओर राजद के बंदी को लेकर पुलिस-प्रशासन भी काफी सतर्क दिखी.
जाम स्थल पर पहुंचकर एसडीओ मो शफीक, जिला पंचायती राज पदाधिकार सत्य नारायण मंडल, सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब आलम ने जाम समाप्त कराया. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप गिरफ्तारी दी. लगभग आधे घंटे बाद कार्यकर्ताओं को किशनगंज थाना से रिहा किया गया. किशनगंज में आयोजित बंद को सफल बनाने में वरिष्ठ राजद नेता उस्मान गनी, देवेन यादव, आमना मंजर, शकील, सबीह उर्फ बाबू, प्रो शिवधर यादव, इफ्तखार आलम, शंभू यादव, एमके रिजवी आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
मजदूरों को नहीं मिल रहा है काम : बालू पर प्रतिबंध रहने के कारण गरीब मजदूर वर्ग के साथ-साथ सभी तबके के लोगों में आक्रोश है. राजद के प्रदेश महासचिव इकरामूल हक बागी ने चक्का जाम के दौरान कहा कि छह माह से भी अधिक समय से सरकार ने मजदूरों की रोजी-रोटी से जुड़े बालू पर प्रतिबंध लगा रखा है. जिससे मजदूर वर्ग को काम नहीं मिल रहा है. उन्होंने नीतीश सरकार को मजदूर विरोधी बताया. इसके पहले राजद समर्थकों ने विजय यादव के नेतृत्व में घूमघूम कर बाजार बंद करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement