खुलासा. मामला पूर्व मुखिया के भतीजा की हत्या का
Advertisement
पत्नी ने पांच लोगों के साथ मिल कर रची थी हत्या की साजिश
खुलासा. मामला पूर्व मुखिया के भतीजा की हत्या का किशनगंज : विगत रविवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक चकला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप टेउस पंचायत के पूर्व मुखिया के भतीजा मोहम्मद तारिक अनवर की हत्या कांड का सदर थाना पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. चकला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप एक […]
किशनगंज : विगत रविवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक चकला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप टेउस पंचायत के पूर्व मुखिया के भतीजा मोहम्मद तारिक अनवर की हत्या कांड का सदर थाना पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. चकला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप एक मैदान में संदिग्ध हालत में तारीक का शव ताड़ के पेड़ से बंधा मिला था. कोल्हा गाछपाड़ा वार्ड संख्या 7 निवासी अब्दुल गफ्फार के छोटे पुत्र का विवाह तीन माह भेड़ियाडांगी निवासी सुंतारा खातून से हुआ था. पति पत्नी के बीच कोई विवाद भी नहीं था. पूछताछ में तारिक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गयी क्योंकि पत्नी तारिक को पसंद नहीं करती थी.
मृतक तारिक अनवर के भाई मोहम्मद हंजाल के आवेदन पर टाउन थाना कांड संख्या 264 /17 के तहत दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान के दौरान मृतक तारिक अनवर की पत्नी सुंतारा खातून को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की. क्योंकि मृतक के मोबाइल पर अंतिम कॉल उसके साले के मोबाइल से आया था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरी बहन ने मोबाइल लेकर जीजा जी को कॉल किया था. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी सुंतारा खातून को खाना ला कर पूछता शुरू की. पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद सुंतारा खातून ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया और सारी घटना पुलिस के सामने बया की. पुलिस के पूछताछ में सुंतारा खातून ने बताया कि भेड़ियाडांगी निवासी मोहम्मद शमशाद आलम, मोहम्मद रफीक आलम, बरजहान अली, मोहम्मद आलम एवं नईमुद्दीन के साथ मिलकर उसने अपने पति को मार डाला. उसने बताया कि तारीक को अपने फोन से अपनी सहेली के पिता से मिलने के बहाने चकला से स्थित कॉलेज के पास बुलाया था. वहां बुला कर उसे कॉलेज के पास सुनसान जगह पर पांचों ने पकड़ कर उसके सर पर रॉड से वार किया जिससे वह बेहोश हो गया. बेहोश हो जाने के बाद लगातार उसके सर पर रोड से मारा गया जब तक वह मर नहीं. मरने के बाद उसे ताड़ के पेड़ से बांध दिया था और उसकी वाइक को घटना स्थल पर ही छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार भेड़ियाडांगी निवासी सुंतारा खातून की इससे पहले भी एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. पहले पति से तलाक के बाद दूसरी शादी को तारीक से हुई थी. एसडीपीओ कामिनी बाला ने बताया कि महिला का कहना है कि वह तारीक को पसंद नहीं करती थी तथा अभी तक हत्या में प्रेम प्रसंग का कोई मामला सामने नहीं आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement