कुर्लीकोट : ठाकुरगंज में लागातर आरटीपीएस काउंटर पर चल रहे आवेदन को लेकर भीड़ उमड़ रही है. प्रखंड और अंचल कार्यालय से प्रमाण पत्र बनाने का कार्य चल रहा है. जबकि सुविधा और सुरक्षा के नाम पर सब शून्य है. नवम्बर माह में निवास प्रमाण पत्र को लेकर 3403, आय प्रमाण पत्र 359 और जाति प्रमाण पत्र 158 आवेदन पड़े.
जिसमें निष्पादित प्रमाण पत्रों में निवास 3282,आय 356 और जाति 180 है. जबकि, राशन कार्ड को लेकर 572 आवेदन किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के लिए राशन कार्ड और पेंशन का आवेदन काउंटर पर और अंचल कार्यालय के लिए आय, जाति, निवासी, एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) ओर म्यूटेशन (दाखिल खारिज)आवेदन किए जा रहे हैं. अंचल सह प्रखंड को लेकर कुल तीन हैं. जबकि, खिड़की काउंटर मात्र दो ही है. यही कारण है कि एक ही जगह अधिक भीड़ जमा रहती हैं.
जबकि, कुल कर्मी 04 हैं. एक पद रिक्त है.आईटी सहायक के रूप में मनीष कुमार कार्यरत हैं तो कार्यपालक सहायक के पद पर सरफराज आलम, नीतू कुमारी, प्रीतम कुमार कार्यरत कर्मी है. अतिरिक्त में नीतू कुमारी है जो 60 आवेदन से अधिक पड़ने पर को लेकर कार्य निष्पादन के लिए बहाल हैं.
महिला गार्ड नहीं होने से बढ़ रही परेशानी : ठाकुरगंज प्रखंड के सभी पंचायत और नगर पंचायत के लोगों का प्रमाण पत्र बनाने को लेकर अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर इनदिनों भारी भीड़ देखने को मिल रही है. प्रखंड के सभी 22 पंचायत के अलावा एक नगर पंचायत भी शामिल हैं. रोजाना लोगों की भीड़ में छोटे स्कूली बच्चे से लेकर बूढ़े तक शामिल होते हैं. जबकि, महिला और युवतियों की भी खचाखच भीड़ देखने को मिलती है. अंचल के आवेदन देने को लेकर कुल तीन काउंटर हैं.
जबकि, दो खिड़की काउंटर है. खिड़की तक ही टिन छत की सुविधा है. जिससे धूप से और पानी से राहत मिल सकती हैं. बाकी, सर के ऊपर छत की व्यवस्था नही हैं. इसके बावजूद अपनी बारी आने का इंतजार में धूप में घंटों महिलाओं और बच्चों को खड़ा रहकर इंतजार करना एकमात्र विवशता है. सुरक्षा के लिए एक होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं.
गार्ड पुरुष होने के कारण महिलाओं की भीड़ व कतार को नियंत्रित कर पाना मुश्किल होता है. जबकि, महिलाओं को लेकर एक भी महिला गार्ड नहीं हैं. प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय परिसर में पानी की व्यवस्था नहीं है. बैठने की व्यवस्था नहीं है. यत्र-तत्र लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, साथ ही वाहनों का भी यत्र-तत्र लगे रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
प्रमाण पत्र बनाना अब और भी हुआ आसान
विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने को लेकर सफेद पेज पर भी आवेदन करने से आवेदन स्वीकृत होंगे और आवेदनकर्ता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, अंचल कार्यालय से जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनाने को लेकर समूह क में एक पहचान पत्र और समूह ख में पूर्व में बना कोई प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के लिए खतियान, आय के लिए पूर्व में बना कोई निर्गत प्रमाण पत्र, निवास के लिए जमीन का रसीद अनिवार्य है. यदि, अगर समूह क या ख में नही आता है. तो ऐसी परिस्तिथि में अंचल कर्मचारी का प्रतिवेदन अनिवार्य व मान्य होगा. इसके आधार पर आवेदन स्वीकृत होंगे.
बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें लोग : सीओ
राशन कार्ड को लेकर आवेदन दिया जा रहा है. जिसको लेकर अधिक भीड़ रहती है. जिसमें परिवार के एक लोग का निवास भी या अन्य प्रमाण पत्र तत्काल जरूरी है. किंतु, मामला प्रकाश में आ रहा है कि गलत अफवाह के कारण बिचौलियों के द्वारा प्रमाण पत्र बनाने को लेकर वसूली जा रही राशि के चक्कर में फंसे हैं. बिचौलियों को चिह्नित कर सीधे आकर कार्यालय में मिले. उनपर कार्रवाई निश्चिन्त तौर पर होगी, अन्यथा सावधान हो जाएं.
मो इस्माइल, सीओ