21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी के मवेशी जब्त, पांच गिरफ्तार

किशनगंज : समस्तीपुर से असम ले जाने के क्रम में एसएसबी 12वीं वाहिनी एवं टाउन थाना पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान शनिवार की सुबह करीब तीन बजे कैलटैक्स चौक पर दस पहिया ट्रक पर लदे मवेशियों को जब्त कर लिया एवं पांच तस्करों को हिरासत में लिया गया. एसएसबी 12वीं वाहिनी के […]

किशनगंज : समस्तीपुर से असम ले जाने के क्रम में एसएसबी 12वीं वाहिनी एवं टाउन थाना पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान शनिवार की सुबह करीब तीन बजे कैलटैक्स चौक पर दस पहिया ट्रक पर लदे मवेशियों को जब्त कर लिया एवं पांच तस्करों को हिरासत में लिया गया. एसएसबी 12वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को सफल बनाया गया़ श्री सुंदरम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना व एसएसबी 12वीं वाहिनी के जवानों द्वारा एनएच कैलटैक्स चौक पर चेकिंग अभियान चला कर मवेशी लदा दस पहिया ट्रक एएस17बी 7086 समेत पांच तस्करों को हिरासत में लिया़

जानवरों की कुल कीमत 6 लाख 26 हजार है़ धुबड़ी असम निवासी व चालक मो कोयुनुल हक समेत रोसरा थाना समस्तीपुर निवासी अविनाश कुमार चौधरी, नीतीश कुमार चौधरी, चालित्रा यादव एवं मोहन शर्मा मवेशी से लदे ट्रक में मौजूद थे़ तस्करों द्वारा मौके पर जरूरी कागजात नहीं दिखाने पर मवेशी से लदा ट्रक समेत

पांचों तस्करों को हिरासत में लेकर एसएसबी 12वीं वाहिनी के जिला मुख्यालय लाया गया़ एसएसबी मुख्यालय में जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ट्रक समेत तस्करों को सदर थाना भेज दिया गया तथा मवेशियेां को एमजीएम रोड स्थित गोशाला में भेज दिया गया है़ वहीं सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें