किशनगंज : महिला द्वारा पुत्री को जन्म देने के बाद ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. मामला पोठिया प्रखंड के कोईमारी पतिलभाषा का है. कोईमारी पतिलाभाषा पोठिया निवासी अब्दुल हमीद की पुत्री लवली बेगम ने महिला थाना में आवेदन देकर अपने ससुराल पक्ष द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की जानकारी दी एवं आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की़ पीड़िता ने बताया कि 10 जनवरी 13 में पियाकुड़ी पोठिया निवासी मो मुस्ताक के पुत्र महबूब आलम से इस्लामिक रीति रिवाज के अनुसार मेरा विवाह हुआ था़ कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक रहा फिर एक साल के बाद मेरी पुत्री सोहानी हुई,
जिसके बाद मेरे ससुराल वालों का व्यवहार में अचानक परिवर्तन आ गया और वे छोटी छोटी घरेलू बातों को लेकर मारपीट करने लगा़ पीड़िता का कहना है कि ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ मारपीट किया जा रहा था एवं एक लाख रुपये उसे अपने मां पिता से मांग कर लाने का दबाव दिया जा रहा था़ वहीं पीडि़ता ने बताया कि 15 दिन पहले मेरे पति ने मुझे दहेज के लिए बुरी तरह पीटा और मुझे छोड़ मुंबई चला गया़
इसी दौरान मेरे सास, ससुर देवर व जेठानी ने 23 अक्तूबर की रात मेरे शरीर पर केरोसन डाल कर जलाने का प्रयास किया परंतु मेरे शोर करने पर पड़ोस के लोग आ गये और मेरी जान बच गयी़ परंतु उसके दूसरे दिन उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया, जिसके बाद मैं अपने मां के घर आ गयी़ पीड़िता ने मेडिकल रिपोर्ट को संलग्न कर महिला थाना को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है़ वहीं महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के अनुसार कांड संख्या 40/17 धारा 498ए, 323, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है एवं मामले की जांच के लिए आइओ को जिम्मेदारी दे दी गयी है़