धोरैया : सूर्य उपासना का पर्व छठ के पहला अर्घ का दिन दो परिवारों के लिए मातम लेकर आया. पूजा के दौरान प्रखंड के बटसार पंचायत के बटसार स्थित गहिरा नदी व भेलाय पंचायत के अमजोरा गांव स्थित डाका पोखर में डूबने एक-एक बच्चे की मौत से एक ओर जहां दोनों परिवारों में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं दोनों घाटों पर अर्घ देने पहुंचे करीब दर्जनों से अधिक गांवों के छठवर्ती भी भयाक्रांत हो गये. पहली घटना बटसार के गहिरा नदी में घटी जहां अस्सी निवासी हरिमोहन साह के सात वर्षीय पुत्र अजय का शव बहते हुए नदी पार कर रहे एक व्यक्ति के पैर से जा लगा, तब जाकर बच्चे के शव को बाहर निकाला गया.
हादसे के बाद गहिरा नदी घाट पर कोहराम मच गया. दूसरी घटना अमजोरा गांव के डाका पोखर में घटी. जहां हलधर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र संजीव सिंह की मौत बीच पोखर के गहरे खाई में डूबने से हो गयी. गुरुवार की शाम को हुई घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव को ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया. लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. शुक्रवार की सुबह खगड़िया से आयी एसडीआरएफ की टीम ने करीब चौदह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दलदल में दबे संजीव के शव को बाहर निकाला.
गुरुवार की शाम हुई घटना की सूचना के बाद कोषागार पदाधिकारी सह प्रभारी ओएसडी नवलकिशोर प्रसाद, बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, सीओ बीरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष शोएब आलम घटनास्थल पर पहुंचे. पहले बौंसी से एनडीआरएफ के टीम को बुलाया गया. शाम से लगी एनडीआरएफ टीम को सफलता नहीं मिली. इसके बाद खगड़िया से एसडीआरएफ की टीम देर रात अमजोरा पहुंची. काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार की सुबह युवक के शव को बाहर निकाला गया.