सख्ती. राशन कार्ड को एक माह में आधार से जोड़ने का अल्टीमेटम
Advertisement
आधार सीडिंग मिशन के रूप में करें पूरा
सख्ती. राशन कार्ड को एक माह में आधार से जोड़ने का अल्टीमेटम स्थानीय टाउन हॉल में हुई बैठक किशनगंज : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी राशन कार्ड को आधार से जोड़ना है. इसे लेकर शनिवार को जिले के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार, एमओ के साथ स्थानीय टाउन हॉल में एक बैठक […]
स्थानीय टाउन हॉल में हुई बैठक
किशनगंज : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी राशन कार्ड को आधार से जोड़ना है. इसे लेकर शनिवार को जिले के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार, एमओ के साथ स्थानीय टाउन हॉल में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीओ मो शफीक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी हीरामुनि प्रभाकर, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार मौजूद थे.
एसडीओ मो शफीक ने डीलरों और एमओ को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए सभी राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया. इसके अलावा अपात्र लाभुकों का नाम हटाने का भी निर्देश दिया और कहा कि सभी के पास अक्तूबर तक का समय है. इतने समय में सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड की आधार सीडिंग करनी है.
वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी हीरामुनि प्रभाकर ने कहा कि सभी लोग आधार सीडिंग के काम को मिशन के रूप में पूरा करें. इसके लिए एमओ जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से लाभुकों का आधार कार्ड संग्रह कर उसको तेजी से लिंक करवाने का काम करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement