18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुलते ही पूजा को उमड़ पड़े श्रद्धालु

आस्था . नवरात्र के आठवें दिन मां के महागौरी स्वरूप की हुई पूजा-अर्चना मंदिरों व पूजा पंडालों में सप्तशती के पाठ व देवी गीतों से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा है. शहर के सभी पूजा पंडाल रंग-बिरंगी रोशनी की रूमानी छठा बिखेर रहे हैं. एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में शहर के सभी […]

आस्था . नवरात्र के आठवें दिन मां के महागौरी स्वरूप की हुई पूजा-अर्चना

मंदिरों व पूजा पंडालों में सप्तशती के पाठ व देवी गीतों से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा है. शहर के सभी पूजा पंडाल रंग-बिरंगी रोशनी की रूमानी छठा बिखेर रहे हैं. एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में शहर के सभी पूजा पंडालों को इस वर्ष आकर्षक तरीके से डेकोरेट किया गया है. इसे देखने के लिए दूर दराज के लोगों ने शहर में डेरा डाल रखा है. हर तरफ उत्साह का माहौल दिख रहा है.
किशनगंज : मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना के लिए गुरुवार को मंदिरों के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में प्रात: काल से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी. ”श्वेते वृषे समारूढ़ा श्वेतांबरघरा शुचि:, महागौरी शुभं दद्यानमहादेव प्रमोददा.” के मंत्रोच्चारण के साथ भक्त मां महागौरी की आराधना में लीन हो गये. इससे पूर्व विभिन्न मंदिरों में मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने मां के स्नान कराया तथा नव पत्रिका व कलाबोउ की पूजा भी की गयी.
इस मौके पर भक्तों ने मां को पुष्पांजलि भी अर्पित की. इस मौके पर मंदिरों व पूजा पंडालों के साथ साथ स्थानीय लोगों के घरों से निकलने वाली घंटा व शंखनाद की आवाज से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा. वहीं शाम घिरते ही शहर के सभी पूजा पंडाल रंग बिरंगी रोशनियों की रूमानी छठा बिखेरने लगे. एक दूसरे से आगे बहने की होड़ में शहर के सभी पूजा पंडालों ने इस वर्ष आकर्षक विद्युत व्यवस्था कर रखी है. जिसे देखने इलाके के दूर दराज के लोगों ने शहर में डेरा डाल रखा है. वहीं शहर की सड़कों पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी शहर के विभिन्न चौक चौराहों के साथ साथ पूजा पंडालों में भी व्यापक स्तर पर पुलिस बल की तैनाती कर रखी है.
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार नवरात्र को लेकर अब तक आस्था का जो जन सैलाब मंदिर व पूजा पंडालों तक सीमित था वह गुरुवार को आस्था का प्रवाह बन कर सड़कों पर निकल आया. जय माता दी के जय घोष, ढोल बाजे की धुन से दिघलबैंक नया बाजार, धनतोला, हरूवाडांगा, टप्पू, तुलसिया, दोगिरजा, गर्न्धवडांगा, पदमपुर, सिंघिमारी, तालगाछ सहित प्रखंड का कोना, कोना भक्ति रस में सरोबोर हो गया है. नवरात्र के आठवें दिन मंदिरों के द्वार भक्तों के लिए खोल दिये गये तथा माता के महागौरी रूप की पूजा अर्चना की गयी. जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए.
महाअष्टी के दिन आदि शक्ति मां दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा होगी. नवमी एवं दशमी को हरूवाडांगा, टप्पू, तुलसिया में मेला का आयोजन होगा.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को पूजा का उत्सव परवान चढ़ने लगा है. मंदिरों में कलश स्थापना से मंत्रोच्चारण के साथ पराशक्ति की प्रतीक देवी दुर्गा की विधिवत पूजा की गयी. देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ आज से बढ़ने लगी है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पोठिया में सुबह से ही भक्तों की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. पोठिया दुर्गा मंदिर में नेपाल, बंगाल, आसाम व दूर दूर से लोग मां के दर्शन के लिए पहुंचते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें