23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

किशनगंजः लोकसभा चुनाव के दौरान जिले की विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश के बाद जिला पुलिस ने अभियान चला रखा है. इस कड़ी में गुरुवार रात पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर मादक पदार्थो की बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. […]

किशनगंजः लोकसभा चुनाव के दौरान जिले की विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश के बाद जिला पुलिस ने अभियान चला रखा है. इस कड़ी में गुरुवार रात पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर मादक पदार्थो की बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हाल के दिनों में कोचाधामन प्रखंड के विशनपुर में घटित भीषण डकैती कांड में शामिल थे. स्थानीय सदर थाना के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने गिरफ्तार आरोपियों व मादक पदार्थो के बारे में जानकारी दी.

श्री कुमार ने बताया कि गुरुवार रात एसडीपीओ मो कासीम व टाउन थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 31 स्थित बहादुरगंज मोड़ के निकट छापेमारी कर मोहम्मद फेकु पिता मोहममद अलाउद्दीन खगड़ा निवासी व नूर आलम पिता स्व मजरुल हक, चपरासी टोला निवासी को 10 किलो अवैध गांजा के साथ रंगे हाथ धर दबोचा. ज्ञातव्य है कि पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर नूर आलम को विगत दिनों स्थानीय पुलिस ने पुलिस की वर्दी में एनएच 31 से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली करते रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेज दिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद उसने फिर से अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था.

वहीं एक दूसरे घटना क्रम में बहादुरगंज थानाध्यक्ष महफूज आलम, कोचाधामन थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार व अमौर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने हाल के दिनों में कोचाधामन प्रखंड के विशनपुर में घटित भीषण डकैती के मास्टरमाइंड समन उर्फ सामग्रान पिता स्व हनीफ, खाड़ीबस्ती, अमौर निवासी को गिरफ्तार कर डकैती के क्रम में लूटे गये जेवरात को बरामद कर लिया. पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधी समन ने विशनपुर डकैती कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है तथा पूर्व में गिरफ्त में आये अपराधी सुशील के रिश्तेदार दिलीप के घर से बरामद डकैती की घटना में प्रयुक्त गैस कटर व नगद राशि में भी अपनी हिस्सेदारी को स्वीकार किया है. श्री कुमार ने छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए उन्हें उचित पारितोषिक प्रदान करने व पुलिस मुख्यालय में पुरस्कार के लिए इनके नामों की अनुशंसा करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें