21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी विद्यालयों में दुर्गापूजा की छुट्टी अब 26 से, शिक्षकों में रोष

ठाकुरगंज : जिले के सरकारी शिक्षकों को बड़ा झटका देते हुए विभाग ने दुर्गापूजा की पांच दिनों की छुट्टी रद्द कर दी है. 21 सितम्बर से होने वाली छुट्टी अब 26 सितम्बर से होगी. हालांकि इन पांच दिन की छुट्टियों का सामंजन बाद में करने की बात विभाग ने कही है. लेकिन शिक्षकों में विभाग […]

ठाकुरगंज : जिले के सरकारी शिक्षकों को बड़ा झटका देते हुए विभाग ने दुर्गापूजा की पांच दिनों की छुट्टी रद्द कर दी है. 21 सितम्बर से होने वाली छुट्टी अब 26 सितम्बर से होगी. हालांकि इन पांच दिन की छुट्टियों का सामंजन बाद में करने की बात विभाग ने कही है. लेकिन शिक्षकों में विभाग के इस फैसले के खिलाफ बडा रोष व्याप्त है. वही जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस आदेश को वापस लेने की मांग की है.

बताते चले खेलकूद प्रतियोगिता के नाम पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ज्ञापांग 232 के जरिए एक आदेश निर्गत कर 18 , 19 व 20 सितम्बर को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता वही 23 और 24 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होने के कारण पूर्व निर्धारित अवकाश तालिका में संशोधन करते हुए जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों को 21 के बदले 26 सितम्बर से बंद करने का फरमान जारी कर दिया.

हालांकि छुट्टियों में इस कटोती का सामंजन बाद में करने की बात विभाग ने कही है लेकिन विभाग के इस आदेश के खिलाफ जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है. संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर दुर्गापूजा अवकाश में कटौती को लोगों के धार्मिक भावना पर कुठाराघात करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें