दिघलबैंक : एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी बीओपी पिलटोला के जवानों ने बीती रात को हाड़ीभिट्ठा पूल के समीप से एक अनाज से भरे ट्रक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया. बीओपी प्रभारी एसआई रंजीत कुमार नायक ने बताया कि उस ट्रक में सरकारी अनाज गेंहू लोड है जो कालाबाज़ारी के लिए बाहर ले जाया जा रहा था. एसएसबी द्वारा इसकी सूचना दिघलबैंक एवं कोडोबाड़ी थाना तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया. वहीं एसएसबी सहायक सेना नायक राजीव कुमार पायलट ने बताया मामला दिघलबैंक थाना का है मगर रास्ता नहीं होने के कारण ट्रक, में क़रीब 150 बोरियां गेंहू से भरे हुए हैं.
ट्रक सहित पकड़ाए हुए व्यक्ति असरारुल हक, मोहम्मद सिकन्दर, अबुल कलाम, वसीम अख्तर, रफीक आलम, नुमान सभी को कोडोबाड़ी थाना को सौंप दिया गया. जब्त ट्रक व अनाजों की कीमत छह लाख बताई गई है. एडीसीओ अनिल मंडल, एमओ राजकुमार हांसदा कोरोबाड़ी थाना पहुंचे तथा जांच की प्रक्रिया में लग गए. थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने बताया कि मम्मले की जांच चल रही है. ट्रक मालिक जियाबुल हक ने बताया कि वह अनाज खरीद बिक्री का काम करता है और यह अनाज वह उसी में खरीदा था तथा इसे बेचने के लिए ट्रक में बाहर ले जा रहा था. एसएसबी के इस कारवाई में जवान पी नीलेश, बी आदिनाथ, देसाई अशोक आदि साथ थे.