18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपज बढ़ाने के लिए किया जा रहा सेहत से खिलवाड़

किशनगंज : सावधान! आप भोजन में जो सब्जी खा रहे हैं, कहीं उसमें हानिकारक हाॅर्मोन तो नहीं है. बाजारों में जो देखने में सुंदर और बड़े आकार की सब्जियां मिलती हैं. उनकी खूबसूरती के पीछे का राज हानिकारक हार्मोन हो सकते हैं. ये सब्जियां नुकसानदेह होती है. अधिक उपज की लालच में किसान हानिकारक दवाओं […]

किशनगंज : सावधान! आप भोजन में जो सब्जी खा रहे हैं, कहीं उसमें हानिकारक हाॅर्मोन तो नहीं है. बाजारों में जो देखने में सुंदर और बड़े आकार की सब्जियां मिलती हैं. उनकी खूबसूरती के पीछे का राज हानिकारक हार्मोन हो सकते हैं. ये सब्जियां नुकसानदेह होती है. अधिक उपज की लालच में किसान हानिकारक दवाओं का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं.

ताजी दिखने में सब्जियां साथ में बीमारियां भी लाती है. इस दवाओं के इस्तेमाल से न सिर्फ सब्जियों का रंग-रूप निखरता है, बल्कि समय से पहले ये तैयार भी हो जाते हैं. आमतौर पर अबतक सब्जियों में हार्मोन प्रभावित करने वाली दवाइयों का इस्तेमाल जिले के किसान नहीं करते थे. परंतु अब यहां भी इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. इसकी पुष्टि खाद-बीज की दुकानों में बिकने वाली ऐसी दवाइयों की बढ़ती मांग से भी हो रही है.

गोभी, बैंगन व भिंडी में दवा का होता है अधिक प्रयोग
कीटनाशकों व हार्मोंस का सर्वाधिक प्रयोग बैंगन, भिंडी, लौकी, खीरा आदि अन्य सब्जियों में किया जा रहा है. इसमें सब्जी के उत्पादन के साथ उसका आकार भी बढ़ जाता है. जो देखने में सुंदर व ताजी दिखती है. बताया जाता है कि इन दवाओं के को पौधे पर स्प्रे करने के अलावा जल्द परिणाम के लिए इन्हें पौधों में इंजेक्शन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. इंजेक्शन वाला तरीका सेहत के दृष्टिकोण से बेहद खतरनाक है.
इन दवाओं का होता है प्रयोग: सब्जियों के विकास में तेजी लाने के लिए जिले में जिन केमिकल का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है, उनमें ऑक्सीटॉक्सिन, ऑक्सिन, जेबरेलीन के साथ यौनव‌र्द्धक दवाओं का प्रयोग तक होता है. कई किसान तो रोगर जैसी जानलेवा दवा तक का इस्तेमाल करते हैं.
कहते हैं चिकित्सक
चिकित्सक डाॅ शिव कुमार कहते हैं कि हार्मोंस वाली सब्जियों के उपयोग से सिरदर्द, दमा, चर्मरोग, मधुमेह, एलर्जी, कैंसर एवं ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बीमारी होने की आशंका होती है. उनके यहां इलाज को आने वाले ग्रामीण पुरुष-महिलाओं से उनके कामकाज के विषय में जानकारी ली जाती है तो पता चलता है कि वे अधिसंख्य समय खेतों में बिना मास्क के फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करते है. जिससे गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है.
कहते हैं कृषि विशेषज्ञ
इस संबंध में कृषि अनुसंधान पदाधिकारी नंद किशोर यादव एवं कृषि वैज्ञानिक हेमंत कुमार ने बताया कि सब्जियों में हार्मोन का प्रयोग नि:संदेह हानिकारक है. यदि किसान जानवरों को देने वाले आॉक्सीटाॅक्सिन का उपयोग सब्जी की उत्पादकता बढ़ाने में कर रहे हैं तो यह चिंताजनक है. हालांकि, कार्यशालाओं में किसानों को इसके साइड-इफेक्ट की जानकारी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें