किशनगंज : अमर्यादित एवं असंवैधानिक भाषा का प्रयोग कर जाति सूचक तंज कसने का आरोप लगाते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सुधांशु ने जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति थाना में आवेदन दिया है़ रविवार देर शाम श्री सुधांशु द्वारा दिये गये इस आवेदन पर सोमवार को समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा डीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है़, लेकिन मामले की जांच की जा रही है़
Advertisement
जिलाधिकारी के खिलाफ दिया एससीएसटी थाने में आवेदन
किशनगंज : अमर्यादित एवं असंवैधानिक भाषा का प्रयोग कर जाति सूचक तंज कसने का आरोप लगाते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सुधांशु ने जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति थाना में आवेदन दिया है़ रविवार देर शाम श्री सुधांशु द्वारा […]
कहा, बेवजह करते हैं प्रताड़ित
घटना के संदर्भ में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने अपने आवेदन के माध्यम से कहा है कि योजना कार्यालय की संचिका के साथ डीएम के पृच्छा के आलोक में विचार विमर्श हेतु उनके कार्यालय वेश्म में गया था़ इस दौरान डीएम ने मेरे साथ गाली-गलौज एवं जातीय तंज कसा. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे अनुसूचित जाति अंतर्गत रविदास समुदाय के 55 वर्षीय अधिकारी है़ डीएम के इस व्यवहार से आहत है़ इसलिए एक दलित अधिकारी को बेवजह प्रताड़ित करने को लेकर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाय.
योजना संंबंधी फाइल लेकर बुलाया, पर ऐसा व्यवहार तो नहीं किया
मामले के संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि योजना संबंधी अभिलेखों को लेकर उन्हें बुलाया गया था़, लेकिन उनके साथ इस तरह का कोई व्यवहार नहीं किया गया है़ किन कारणों से इस तरह की शिकायत दर्ज करवाया है. इसकी जांच की जा रही है़
पंकज दीक्षित, डीएम, किशनगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement