21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणिनाथ जयंती मनी उत्साह . स्वजातीय सम्मेलन में जुटे सैकड़ों वैश्य परिवार

वैश्य समाज के कुलगुरु श्री बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित दिगम्बर जैन भवन में समारोह का आयोजन किया गया. किशनगंज : जिसमें वैश्य समाज से जुड़े सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. श्रद्धालुओं की भीड़ ने बाबा गणिनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस […]

वैश्य समाज के कुलगुरु श्री बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित दिगम्बर जैन भवन में समारोह का आयोजन किया गया.

किशनगंज : जिसमें वैश्य समाज से जुड़े सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. श्रद्धालुओं की भीड़ ने बाबा गणिनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान मध्यदेशीय वैश्य महासभा स्वजातीय मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. जयंती के अवसर पर स्थानीय दिगम्बर जैन भवन में बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की चित्र के समक्ष विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जुटे सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने अपने कुलगुरु की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
पूजा के बाद यहां जुटे लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. आसपास के क्षेत्र से वैश्य समाज से जुड़े काफी संख्या में लोग समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए थे. बाबा गणिनाथ जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाजसेवी राजेश गुप्ता ने कहा कि बाबा परम तपस्वी थे. उन्होंने दिव्य शक्तियां अर्जित की थी. वे शोषण, अत्याचार, अन्याय के प्रखर विरोधी थे तथा समस्त मानव जाति के कलुषित भेदभाव को मिटा कर उन्हें सद्मार्ग पर ले जाने वाले तेजस्वी पुरुष थे.
उन्होंने लोगों से क्रोध, मोह, लोभ का त्याग करने आदि को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी. जयंती समारोह को सफल बनाने में राजेश गुप्ता, अजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, अशोक चंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, जय शंकर प्रसाद, अरविंद गुप्ता, मोनू, नतीन गुप्ता, चंदन गुप्ता की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें