15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए मिली सहायता राशि

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने की थी पहल किशनगंज : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की पहल से कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित एक गरीब को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से तीन लाख रुपये की सहायता प्रदान की जा सकेगी. इलाज में लगने वाली राशि तीन लाख में से पहली […]

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने की थी पहल

किशनगंज : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की पहल से कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित एक गरीब को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से तीन लाख रुपये की सहायता प्रदान की जा सकेगी. इलाज में लगने वाली राशि तीन लाख में से पहली किस्त 60 हजार रुपये कैंसर पीड़ित फरकान आलम का इलाज करने वाली संस्था महावीर कैंसर संस्थान को प्रदान किया जा चुका है़ जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी यशस्पति मिश्र द्वारा एक गरीब का जीवन बचाने के लिए किये गये इस सार्थक पहल की चर्चा तो हो ही रही है साथ ही फरकान आलम जैसे अन्य गरीब परिवार जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं
और गरीबी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पा रहे थे उन्हें आशा की एक नयी किरण दिखायी दी है. कैंसर पीडि़त फरकान आलम जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत रतुआ गांव का निवासी है़ फरकान आलम को कैंसर का पता चलने पर वह इलाज के लिए पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान गया़ वहां से अन्य कई प्रकार की जांच के बाद चिकित्सकों ने यह पुष्टि कर दिया कि उसे कैंसर है और इसके इलाज के लिए कम से कम तीन लाख रुपये खर्च होंगे़ बेहद गरीब फरकान आलम ने अपने इलाज के लिए जिला पदाधिकारी से गुहार लगायी. डीएम के पास इलाज कराने हेतु राशि उपलब्ध कराने का कोई फंड नहीं होने के कारण उन्होंने मामले को जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में भेज दिया़ मामला जब जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री मिश्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजा़ विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय स्वास्थ्य विभाग ने मामले की सुनवाई करते हुए 8 अगस्त को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से इलाज के लिए सहायता प्रदान करते हुए 60 हजार रुपये की पहली किस्त फरकान आलम के इलाज के लिए कैंसर महावीर संस्था के नाम आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान कर दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें