कोचाधामन : मध्य विद्यालय मोहरमारी के परिसर में सोमवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित पांच दिवसीय गैर आवासीय स्काउट एण्ड गाइड प्रशिक्षण का समारोह पूर्वक समापन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह और बीईओ राधिका रमण शर्मा उपस्थित थे.
समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्काउट एण्ड गाइड प्रशिक्षण सहित कई अन्य एक्टिविटीज जरूरी है. कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) बीरेंद्र कुमार झा ने कहा कि हम कार्रवाई पर विश्वास नहीं करते हैं. लेकिन गुणवक्तापूर्ण शिक्षा से समझौता किसी भी शर्त पर नहीं किया जायेगा. समारोह को बीईओ राधिका रमण शर्मा, सेवानृवित शिक्षक श्यामानन्द झा, प्रधानाध्यापक अरुण यादव, स्काउट गाइड के पदाधिकारियों ने भी बारी-बारी से सम्बोधित किया. प्रशिक्षण प्राप्त 167 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया.