विश्व योग दिवस . जिले के विभिन्न इलाकों में हुआ योग शिविर का आयोजन
Advertisement
शून्य की तरह योग भी प्राचीन भारत की देन
विश्व योग दिवस . जिले के विभिन्न इलाकों में हुआ योग शिविर का आयोजन जिले में विभिन्न जगहों पर आयोजित योग शिविर में जुटे छात्र-छात्राओं समेत अन्य लोगों किया योग व उससे होने वाले फायदों की जानकारी ली. किशनगंज : झमाझम बारिश के बीच स्थानीय बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर में डीआइजी देवी सरन सिंह के […]
जिले में विभिन्न जगहों पर आयोजित योग शिविर में जुटे छात्र-छात्राओं समेत अन्य लोगों किया योग व उससे होने वाले फायदों की जानकारी ली.
किशनगंज : झमाझम बारिश के बीच स्थानीय बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर में डीआइजी देवी सरन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तीसरे विश्व योग दिवस का शुभारंभ किया गया़ इस मौके पर पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित बीएसएफ जवान के द्वारा योगाभ्यास व विभिन्न प्रकार के आसन करवाये गये़ इस मौके पर डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि विश्व में जिस तरह भारत ने शून्य की खोज की थी. उसी प्रकार योग भी प्राचीन भारत की ही देन है. योग से शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहता है.
श्री सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान अपने परिवार से दूर सीमा पर चौबीस घंटे तैनात रहते है़ं लगातार काम करने से कभी भी जवानों में तनाव व अकेलापन जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसी को ध्यान में रख कर हर रोज अपने लिए समाज के लिए योग करना व दूसरे को सिखाना बहुत ही जरूरी हो गया है़
वैसे तो हम लोग रोज ही किसी न किसी रूप में योग करते हैं लेकिन विश्व योग दिवस के दिन सामूहिक योग कर इस दिन को सफल बनाना है़ बीएसएफ के जवान योगाभ्यास कर मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सके साथ ही योग के नियमों का पालन करके अपने जीवन को अनुशासित व खुशहाल बना सके़ योग करने से हम लोग कठिन से कठिन रोगों से निजात पा सकते है़ं योग एक ऐसा व्यायायाम है जिसे जनजन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है़
इस मौके पर बीएसएफ के खगड़ा स्थित मुख्यालय में 109, 139, 167वीं वाहिनी के कमांडेंट, अधिकारीगण व कर्मियों सहित क्षेत्रीय मुख्यालय के कमांडेंट राम सलत राम, कमांडेंट दिवाकर कुमार, उप कमांडेंट संदीप सिंह परमार, उप कमांडेंट सामान्य दिनेश कुमार सहित सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण व जवान शामिल हुए़ साथ ही मुख्यालय के सभी सीमा चौकियों पर भी योग दिवस मनाया गया़
सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक व प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में योग शिविर आयोजित : किशनगंज. प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र फुलबाड़ी में योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया़ इस शिविर में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया़ इस आयोजन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को योग गुरु देवदास ने योग के गुर सिखाये.
केंद्र के संचालक मो मतीन इकबाल ने सभी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया व योग की महत्ता को बताया कि योग करने से ही सारी शारीरिक व मानसिक समस्या का निदान होता है़ पीएम के इस कदम को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया़ शिविर में मुख्य रूप से राजेश्वर वैद, मो रजा व केंद्र के सभी सहभागी कर्मचारी अनिल कुमार, धमेंद्र कुमार, फरहान आलम, साजिदुर्रहमान, सुजय कुमार मिश्रा, रजीउल्लाह अंसारी, भवानी ठाकुर आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement