किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम ने डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को 3.5 किलो वजन के हिरण के सात सींग के साथ हिरासत में लिया़ श्री सुंदरम ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे प्राप्त सूचना के आधार पर हमारी टीम एलआरपी चौक बहादुरगंज पर घात
Advertisement
“42 लाख का हिरण का सात सींग जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम ने डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को 3.5 किलो वजन के हिरण के सात सींग के साथ हिरासत में लिया़ श्री सुंदरम ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे प्राप्त सूचना के आधार पर हमारी टीम एलआरपी चौक […]
लगा कर तस्करों का इंतजार कर रही थी़ काफी समय तक इंतजार करने के बाद दोनों तस्कर हिरण की सींग की डील करने जैसे वहां पहुंचे उसी वक्त हमारी टीम ने उन्हें सींग के साथ धर दबोचा. उसके बाद सींग समेत दोनों तस्करों को एसएसबी के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय लाया गया़ उन्होंने बताया कि गोरामणी गांगी बहादुरगंज निवासी अलीमुद्दीन के 27 वर्षीय पुत्र मो अनवर तथा तेघरिया गांधी बहादुरगंज निवासी राजेश कुमार के 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार रजक को हमारी टीम ने 3.50 किलो वजन के सात हिरण के सींग के साथ एलआरपी चौक पर पकड़ा. इसकी कीमत 42 लाख रुपये है़
दोनों तस्करों से पूछताछ में एसएसबी की टीम को काफी अन्य जानकारियां मिली़ तस्करों ने बताया कि 3.50 किलो वजन की सात पीस सिंग एक नेपाली ग्राहक को बेचनी थी. इसकी डील करने हम एलआरपी चौक पहुंचे थे़ नेपाली ग्राहक से यह डील तय होना था और वहीं उसे डिलेवरी देना था़ तस्करों ने बताया कि 12 लाख प्रति किलो के हिसाब से सौदा तय होना था़ तस्करों से यह भी जानकारी मिली कि नेपाली ग्राहक उसे चीन के पास अच्छी कीमत में बेचते है़ं श्री सुंदरम ने कहा कि अभी पूछताछ की प्रक्रिया चल रही है़ इसके बाद इन दोनों के ऊपर थाने में मामला दर्ज करवाने की प्रक्रिया होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement