21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की मार, बिजली का बुरा हाल

किल्ल्त . इफ्तार व सेहरी के समय बिजली नहीं रहने से रोजेदार झेल रहे परेशानी किशनगंज से पोठिया, छतरगाछ और बेलवा आदि स्थानों में 33 केवी वायर में लगातार फॉल्ट, निर्बाध आपूर्ति में बेहद समस्या उत्पन्न कर रही है. जिस वजह हर दो दिन के बाद ठाकुरगंज पावर सब स्टेशन की आपूर्ति बाधित रहने से […]

किल्ल्त . इफ्तार व सेहरी के समय बिजली नहीं रहने से रोजेदार झेल रहे परेशानी

किशनगंज से पोठिया, छतरगाछ और बेलवा आदि स्थानों में 33 केवी वायर में लगातार फॉल्ट, निर्बाध आपूर्ति में बेहद समस्या उत्पन्न कर रही है. जिस वजह हर दो दिन के बाद ठाकुरगंज पावर सब स्टेशन की आपूर्ति बाधित रहने से पौआखाली, गलगलिया, पोठिया, छतरगाछ आदि फीडरों में घंटों अंधेरा रहता है.
पौआखाली : ठाकुरगंज प्रखंड में बिजली की आपूर्ति इन दिनों काफी चरमरायी हुई है, प्रत्येक दिन घंटों घंटा किसी न किसी कारण से ठप रहने लगी है. फलतः गर्मी झेल रहे आम लोगों में बिजली की तंग व्यवस्था को लेकर काफी रोष है. शनिवार की देर रात्रि गई बिजली का रविवार दोपहर ढाई बजे तक कोई अता-पता नहीं था. विभाग ने 33 केवी सप्लाई वाले वायर के टूटने की जानकारी देकर मरम्मती कार्य में खुद को व्यस्त बता रहे है. रमजान के इस खास महीने में बेहतर बिजली आपूर्ति नहीं मिलने से रोजेदार काफी क्षुब्ध नजर आ रहे हैं. गौरतलब हो कि आए दिन आंधी बारिश का हवाला देकर पूरे प्रखंड में आपूर्ति ठप कर दी जा रही है.
खासकर इन दिनों किशनगंज से पोठिया, छतरगाछ और बेलवा आदि स्थानों में 33 केवी वायर में लगातार फॉल्ट, निर्बाध आपूर्ति में बेहद समस्या उत्पन्न कर रही है. जिस वजह हर दो दिन के बाद ठाकुरगंज पावर सब स्टेशन की आपूर्ति बाधित रहने से पौआखाली, गलगलिया, पोठिया, छतरगाछ आदि फीडरों में घंटों घंटा अंधेरा कायम रहता है. बीते शुक्रवार की संध्या भी इसी फॉल्ट की वजह से गई बिजली मध्यरात्रि के बाद आयी और फिर शनिवार की सुबह मरम्मती के कार्य को लेकर पौआखाली फीडर की आपूर्ति अहले सुबह से दोपहर साढ़े बारह बजे तक बाधित रखी गई.
पुनः देर रात्रि को जो बिजली गुल हुई तो फिर रविवार को समाचार प्रेषण तक आपूर्ति चालू नहीं हो पायी थी. पूरे दिन में बमुश्किल दस घंटे भी बिजली उपभोक्ताओं को सही तरीके से नसीब नहीं हो पा रही है. उधर इस विषय में ठाकुरगंज विद्युत सब प्रमंडल के कर्मियों की मानें तो उनका कहना है कि वे लोग सीमित साधन-संसाधन के भरोसे जहां तक संभव हो पा रहा है उपभोक्ताओं को सुविधा मुहैया कराने में लगे रहते हैं. 33 केवी सप्लाई में बार-बार फॉल्ट आ रही है जिनसे विद्युत कर्मी भी परेशान हैं. 33 केवी मामले में भी कहना है कि कई एक बार उच्च स्तर पर विभाग को लिखित रूप से सूचित किया जा चूका है. किन्तु, इस दिशा में अभी तक कोई साकारात्मक उत्तर नहीं मिल सका है. ऐसे में यहां की बिजली आपूर्ति भगवान भरोसे ही कहा जा सकता है.
कुर्लीकोट प्रतिनिधि के अनुसार भीषण गर्मी और उमस में थाना क्षेत्र के वासियों को बिजली के अक्सर गुल रहने से कोई राहत नहीं मिल रही है. इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या लो वोल्टेज की भी है. वैसे तो बिजली हाई वोल्टेज के साथ आती है लेकिन एक दो मिनट में ही यह लो वोल्टेज में तब्दील हो जाती है. नतीजा बिजली रहते हुए भी न तो गरमी से निजात मिलती है और न तो वाटर मोटर, कुलर, फ्रीज ही चल पाता है. टंकियों में लो वोल्टेज के कारण पानी जा ही नहीं पाता है. जिससे गृहणियां परेशान हो जाती हैं. विगत एक सप्ताह में बिजली की आपूर्ति में काफी गिरावट आई है लेकिन विभाग के पास रटा रटाया जवाब होता है कि क्षेत्र में काम चल रहा है या बाहर से ही आपूर्ति बंद है. विद्युत उपभोक्ताओ में आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
सेहरी के समय बिजली आपूर्ति की मांग
बहादुरगंज में उमस भरी गरमी का एहसास विद्युत की आखमिचौनी से ज्यादा ही हो रहा है. स्थिति यह है कि दो-चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है. इफ्तार व सेहरी के समय तो बिजली रहती ही नहीं है. इससे रोजेदारों की परेशानी बढ़ी है. भोर में सेहरी के समय बिजली नहीं रहने से पानी की समस्या झेलनी पड़ती है. वहीं महिलाओं को सेहरी तैयार करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कई रोजेदारों ने इफ्तार व सेहरी के समय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है.
बढ़ती गरमी में विद्युत कटौती ने छीना चैन
दिघलबैंक क्षेत्र में विद्युत कटौती का सिलसिला जारी है. सोमवार को भी घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रही. भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल रहने से लोग बेहाल रहे. लगातार घंटों बिजली कटौती को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है. पारा चढ़ने के साथ ही बिजली कटौती ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है. सोमवार को दिघलबैंक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दिन भर बंद रही थी. गर्मी के मौसम में दिन भर बत्ती गुल रहने से लोग बिलबिला उठे. दिन भर बिजली न होने का असर सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों के काम काज पर भी पड़ा. व्यापारियों को भी बिजली कटौती के कारण परेशानी झेलनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें